कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अपडेट सामने आया है। हादसे में घायल हुए तीन लोगों में से दो जवान युवकों की मौत हो गई है। जबकि, कार सवार तीसरे व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है- जिसे इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
ऑल्टो कार और बस में टक्कर
हादसा बीती रात पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेश आया था। हादसे में ऑल्टो कार और वॉल्वो बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। जबकि, बस भी सवारियों से भरी हुई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार ने बस को मारी टक्कर, अंदर फंसे 3 सवार; मची चीख-पुकारक्षतिग्रस्त कार में फंसे 3 लोग
इस भयानक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे के बाद कार में सवार तीनों लोग क्षतिग्रस्त गाड़ी में ही फंस गए थे।कार ने मारी बस को टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा कार चालक की गलती के कारण पेश आया है। कार चालक ने विपरीत दिशा से आ रहा था। ऐसे में उसने बस को जोरदार टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल का बेटा बना लेफ्टिनेंट, भावुक हुए शिक्षक माता-पिता; खुशी के छलके आंसू मिली जानकारी के अनुसार, धर्मशाला से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस पठानकोट-मंडी NH के अंतर्गत जमानाबाद-इच्छी चौक पर पहुंची। इस दौरान मटौर की तरफ से गगल जा रही एक ऑल्टो कार ने बस को जोरदार टक्कर मार दी।कार में फंस गए तीनों
हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कार के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में ही फंस गए। यह भी पढ़ें : हिमाचल के ASP का बेटा बना लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने कंधे पर सजाए सितारे2 की मौत, एक की हालत नाजुक
तीनों घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि, तीसरे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।मृतकों की पहचान
- ध्रुव (21) निवासी डगयारी
- दूसरे मृतक की उम्र 23 साल बताई जा रही है- जो कि जसौर, 53 मील का रहने वाला था।
