सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में दर्दनाक हादसा पेश आया है। औद्योगिक कस्बे बद्दी के ढेला चौक में दो मोटरसाइकिलों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर
हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए हैं। शुरुआती जांच में पाया गया है कि हादसा बाइक चालकों की तेज रफ्तारी और लापरवाही के कारण पेश आया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, मायके पक्ष के आरोप पर सास गिरफ्तार मिली जानकारी के अनुसार, हादसा ढेला चौक में बीच सड़क पर पेश आया है। हादसे के वक्त दोनों मोटरसाइकिल आमने-सामने से आ रहे थे। इसी दौरान दोनों की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ही मोटरसाइकिलों की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार होने के कारण दोनों बाइक चालकों से बाइक ने संभली और जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों चालक बाइक समेत सिर के बल सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसेमृतकों की पहचान
दोनों मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-- अरुण निवासी मुरादाबाद
- रवि सिंह निवासी कानपुर
