सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित अपना घर अपार्टमेंट में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया है। सांप के काटते ही युवक बेहोश होकर गिर गया। युवक को सीएचसी बद्दी में प्राथमिक इलाज देने के बाद PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। युवक की पहचान संदीप के रूप में हुई है- जोकि झाड़माजरी स्थित अपना घर अपार्टमेंट में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को जैसे ही युवक अपने कमरे से निकला तो अचानक उसका पांव एक जहरीले सांप के ऊपर पड़ गया। इसी दौरान सांप ने उसे काट लिया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट के 18 बड़े फैसले, एक क्लिक पर पढ़ें सभी निर्णय परिजनों द्वारा युवक को बेहोशी की हालत में प्राथमिक इलाज के लिए बद्दी के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज की व्यवस्था ना होने पर उसे सीएचसी बद्दी रेफर किया गया। इसके बाद यहां से डॉक्टरों ने उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। फिलहाल, युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हिमाचल कमरे से बाहर निकलते युवक ने जहरीले सांप पर रख दिया पैर...
