सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब के बाइपास पर सुबह-सवेरे एक सड़क हादसा पेश आया है। हादसे में ब्रेड और दूध लेकर जा रहे मिनी ट्रक और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे के वक्त गाड़ी में सात महिलाएं भी सवार थीं- जो कि एक साथ अपने काम पर जा रही थीं।
मिनी ट्रक और टेंपो में टक्कर
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चला पाया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चारा लेने गई थी सास-बहू, भालू से हो गया सामना; मची चीख-पुकारदोनों गाड़ियों को हुआ नुकसान
जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त पंजाब नंबर का मिनी ट्रक ब्रेड और दूध लेकर पंजाब की ओर से आ रहा था। जबकि, टेंपो भेड़ेवाला की ओर से आ रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक और टेंपो की आपस में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है।7 महिलाएं घायल, एक की हालत गंभीर
वाहनों की टक्कर से सात महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई हैं। जबकि, एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में महिला के सिर पर गहरी चोट लग गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए पांवटा सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनकघायलों की पहचान
बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई ये सभी महिलाएं एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करती हैं। घायल महिलाओं की पहचान-- काजल
- सीमा
- पूनम
- जूही
- रिंकी
- गुलशन
- जूली
