चंबा। उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध पवित्र मणिमहेश यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होते ही यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मगर इस बीच कुछ श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की भी खबरें सामने आ रही हैं। बीते कल भी यात्रा पर आए एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।
भरमाणी माता मंदिर में दर्शन करने आया था युवक
शुरुआती जांच में युवक की मौत का कारण सीने में दर्द होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भरमाणी माता मंदिर में युवक को अचानक सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें: पैतृक गांव पहुंचा शहीद आशीष का पार्थिव शरीर, टकटकी लगाए निहार रही बूढ़ी मांस्नान के बाद सीने में उठा दर्द
जानकारी के अनुसार, बुधवार यानी बीते कल युवक भरमाणी माता के दर्शन करने गया हुआ था। जैसे ही वह कुंड से स्नान करे बाहर निकला तो उसे अचानक सीने में जोरदार दर्द होने लगी। इसी बीच वहां मौजूद लोगों द्वारा उसे नजदीकी स्वास्थ्य जांच शिविर पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 26 वर्षीय माोहिंद्र पाल के रूप में हुई है- जो कि पठानकोट का रहने वाला था। मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: शिक्षा के गिरते स्तर पर मंत्री ने जताई चिंता- कैसे तीसरे से 18वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल?NDRF-SDRF की तैनाती
बता दें कि भरमौर से मणिमहेश के रास्ते में NDRF-SDRF की टीमों की तैनाती की गई है। ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं, 5 अलग-अलग स्थानों पर मेडिकल टीम की तैनाती की गई है।यहां बनाए गए है कैंप
26 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाली मणिमहेश यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। मणिमहेश यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भरमौर, हड़सर, धनछो, सुंदरासी और गौरीकुंड में 5 कैंप लगाए गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी का झगड़ा छुड़ाने आया था साडू, खुद की गवाई जानहेली टैक्सी की मिल रही सुविधा
प्रशासन द्वारा हेली टैक्सी में भरमौर से गौरीकुंड तक का किराया 3875 रुपए रखा गया है। पिछले साल के मुकाबले इस बार के किराए में 20 प्रतिशत कमी की गई है। वहीं, घोड़ा-खच्चर से आने-जाने का किराया 4700 रुपए प्रति सवारी तय किया गया है।इन निर्देशों का करें पालन
-
स्वास्थ्य और फिटनेस:
- वस्त्र और सामान:
- खाद्य और पेय पदार्थ:
- यात्रा की योजना और मार्गदर्शन:
-
सुरक्षा:
-
धार्मिक और सांस्कृतिक सम्मान:
-
प्राथमिक चिकित्सा:
