कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में एक बस हादसा पेश आया है। यहां उपमंडल बंजार में एक HRTC बस की अचानक ब्रेक फेल हो गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ नाली में डाल दिया। हादसे के वक्त बस में 32 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान सभी यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि HRTC की बस आज दोपहर एक बजकर 15 मिनट पर बंजार बस अड्डे से चनौन के लिए निकली। इसी बीच जैसे ही बस रेस्ट हाउस से निकली तो अगले मोड़ पर अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई। हालांकि, चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस के एक टायर को पहाड़ी की तरफ बनी नाली में डाल दिया। जिससे बस पहाड़ी से टकराने के बाद रुक गई। हादसे में दो महिलाओं को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें
- ट्रेन में बैठाई दोस्त की बहन: खुद की गंवाई जान
- खाई में गिरी कार: मामा-भांजा थे सवार
