सोलन। हिमाचल के सोलन जिला से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। महिला के साथ उसके पेट मंे पल रहा बच्चा भी इस दुनिया में आने से पहले ही स्वर्ग सिधार गया है। मामला कसौली का बताया जा रहा है।
महिला कितने माह की थी गर्भवती
दरअसल सोलन जिला के पुलिस थाना कसौली के तहत एक सात माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई है। महिला के साथ उसके पेट में पल रहे सात माह के बच्चे की भी मौत हो गई है। महिला के पेट में अचानक दर्द उठा था, जिसके चलते उसका पति उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां पहुंचने से पहले ही गर्भवती महिला की मौत हो चुकी थी। यह भी पढ़ें: IGMC में नशा बेचने आई थी महिला, 1 किलो से अधिक चरस समेत हुई अरेस्टगर्भवती महिला की कैसे बिगड़ी तबीयत
मृतक महिला की पहचान 39 वर्षीय दरिया पत्नी सुनील कुमार निवासी अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के रूप् में हुई है। मौके पर पहुंची कसौली पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में महिला की पति सुनील कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी दरिया सात माह की गर्भवती थी। रात को पत्नी के पेट में अचानक से तेज दर्द होने लगा था।इन बिंदूओं से समझे पूरा मसला
- सात माह की गर्भवती महिला की मौत
- रात को बिगड़ी थी तबीयत, पति ने घरेलू दवाई खिलाकर सुला दिया
- सुबह दोबार उठने लगा पेट में दर्द तो पति ले गया अस्पताल
- अस्पताल में पहुंचने से पहले हो चुकी थी महिला की मौत
- पेट में पल रहा बच्चा भी नहीं देख पाया दुनिया
