चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दूर दराज क्षेत्र भरमौर से एक बच्चा अचानक खेलते-खेलते बरामदे की रेलिंग में जा फंसा। बच्चे का सिर रेंलिग के बाहर निकल गया, जिसके बाद बच्चा खुद को रेलिंग से निकाल ना पाया। इस घटना का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
जम्मू कश्मीर से आया था परिवार
चंबा जिला की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर निकले एक परिवार के बच्चे के साथ ये हादसा पेश आया। परिवार जम्मू-कश्मीर के भदरवा का रहने वाला बताया जा रहा है जो भरमौर में एक किराए के कमरे में रुका था। यह भी पढ़ें: हिमाचल : कहता था- शादी करूंगा, 4 साल साथ में रखा फिर छोड़ दियारेलिंग में फंसा सिर
इसी घर के बाहर उनका बच्चा अकेले बरामदे में खेलते-खेलते पहुंच गया। खेल-खेल में बच्चे ने अपना सिर रेलिंग से अंदर डाला। जिसके बाद वह अपना सिर वापस ना निकाल पाया। थोड़ी देर में बच्चा जोर-जोर से रोने लगा जिसके बाद उसके माता-पिता मौके पर पहुंचेआसानी से नहीं निकला सिर वही, जब आस-पड़ोस के लोगों ने देखा कि बच्चे का सिर रेलिंग में फंसा हुआ है तो सभी उसे बचाने के लिए पहुंचे। पहले बच्चे के सिर को निकालने की कोशिश की गई जो कि असफल रही। आधें घंटे तक ये क्रम जारी रहा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंत्री पर टिप्पणी करना पड़ा मंहगा, 6 कर्मचारियों के खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाई सरकारView this post on Instagram
