हमरीपुर। हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने कहर बरपाया हुआ है। जंगलों में बढ़ रही आग की घटनाओं के कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। गर्मी के कारण कई जगहों पर वाहन आगजनी का शिकार भी हो रहे हैं। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आप अपने वाहन को आग की भेंट चढ़ने से बचा सकते हैं।
आग की लपटों में समा गई कार
आपतो बता दें कि बीते कुछ दिनों में हिमाचल में कई वाहनों में आमूमन आग लगी है। ताजा मामला हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां रात करीब एक हजे एक कार ब्यास पुल के पास सड़क के किनारे बने एक पैरापिट से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में भीषण आग लग गई और गाड़ी आग की लपटों में समा गई।यह भी पढ़ें: हिमाचल: चार दिन से लापता था मोहन, खड्ड में पत्थरों के नीचे दबा मिला
तीन लोग थे सवार
हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि आग लगते ही तीनों लोग कार के शीशे तोड़कर कार से बाहर निकाल आए। हालांकि, उन्हें थोड़ी-बहुत चोटें आई हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। मगर तब तक कार जलकर राख हो गई थी। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सड़क के किनारे पर धकेला गया। उधर, मौके पर पहुंची टीम ने घायलों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।आग लगते की करें ये काम
- अगर आपकी कार में अचानक आग लग गई है तो सबसे पहले कार के इंजन को बंद करें और कार की चाबी निकाल लें। ऐसा करने से आग फैलने के चांस कम हो जाते हैं।
- अगर कभी चलती कार को आग लग जाए तो सबसे पहले तुरंत कार को सड़क किनारे खड़ा करें और खुद कार से बाहर निकल जाएं।
- ध्यान रहे कि कभी भी कार में आग लगने के बाद उसके बोनट को खोलने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से आग और भी ज्यादा फैल सकती है। साथ ही कार में ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ सकता है।
