सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में एक दुखद हादसा पेश आया है। यहां जलाल नदी में 19 वर्षीय एक ब्लॉगर की स्टंट करना महंगा पड़ गया है। स्टंट करते समय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है। युवक वीडियो बनाने के लिए अपने दोस्त को मोबाइल फोन थमाकर खुद नदी में उतरा था। मृतक की पहचान शिवपुरी रोड नाहन के साकिब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि साकिब एक ब्लॉगर था। मंगलवार को साकिब अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर नाहन से महीपुर में नहाने गया हुआ था। इसी बीच उसने अपना फोन दोस्त को पकड़ाया और खुद स्टंट करने के लिए नदी में उतर गया। इसी दौरान साकिब नदी में गहरे पानी में डूब गया। इसके बाद उसके दोस्तों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें: CM की पत्नी के लिए डॉक्टर की बली: फूट-फूटकर रोए राजेश शर्मा उधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल का 19 वर्षीय ब्लॉगर स्टंट करते हुए नदी में डूबा: पसरा मातम
