बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां मझवाड गांव में एक वृद्ध महिला की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचान कृष्णी देवी के रूप में हुई है- जो कि 82 साल की थी। बताया जा रहा है कि कृष्णी देवी का बेटा खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था। कृष्णी देवी खुद घर पर ही थी। इसी दौरान उनके बेटे को फोन पर सूचना मिली की उसकी मां सीढ़ियों से गिर गई है और बेहोशी की हालत में घर के आंगन में पड़ी हुई है। यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक इसके बाद वह तुरंत घर पहुंचा और आनन-फानन में अपनी मां को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले गया। वहां से उन्हें AIIMS बिलासपुर रेफर किया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, अभी मौत के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चला पाएगा कि वृद्ध महिला खुद लड़खड़ा कर सीढियों से गिरी हैं या फिर किसी ने उन्हें गलती से धक्का दे दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: भाजपा के 9 विधायकों पर आया स्पीकर का बयान, क्या प्रदेश में फिर होंगे उपचुनाव ?
खेत से लौटे बेटे को घर के आंगन में पड़ी मिली मां, छोड़ चुकी थी संसार
