#हादसा
August 26, 2025
हिमाचल : घर पर सो रहा था युवक, कान के पास सांप ने डसा; थम गई सांसें- सदमे में परिवार
21 साल थी युवक की उम्र- परिजनों ने खोया लाडला बेटा
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बरसात का मौसम चल रहा है। एक तरफ जहां भारी बारिश कहर बरपा रही है। वहीं, दूसरी तरफ सांप व बिच्छू के काटने का खतरा भी बढ़ गया है। इस सीजन में अब तक कई लोगों की सांप के काटने से मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसी घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
ताजा मामला जिला सिरमौर से सामने आया है- जहां पांवटा साहिब उपमंडल के बातामंडी में एक युवक की सांप के डसने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।
परिजनों ने बताया कि घटना बीते रविवार रात करीब 2 बजे बातामंडी की है। घटना के वक्त युवक चैन की नींद सो रहा था। युवक अपनी बस्ती के टैंट के अंदर जमीन पर सोया हुआ था। इसी दौरान अचानक उसे एक जहरीले सांप ने कान के पास काट लिया।
इतना ही नहीं सांप ने युवक के कान को पकड़ लिया था- युवक ने खुद अपने हाथ से उस सांप को अपने कान से अलग किया। इसके बाद युवक जोर से चिल्लाया और परिजनों को सांप के बारे में बताया। उसने बताया कि बहुत बड़े जहरीले सांप ने उसे कान के पास डस लिया है।
इसी बीच युवक की हालत खराब होने लगी। परिजन उसे रात को ही आनन-फानन में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नाहन रेफर कर दिया। मगर युवक की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। नाहन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान 21 वर्षीय तेजपाल के रूप में हुई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में है। परिजनों का कहना है कि अगर उनके बेटे को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि जिस वक्त तेजपाल की तबीयत बिगड़ने लगी- उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन भी मिलाया, लेकिन फोन नहीं लगा।
ऐसे में उन्होंने सिविल अस्पताल में खड़ी प्राइवेट एंबुलेंस को नाहन अस्पताल तक जाने के लिए हायर किया। मगर उस एंबुलेंस में ना तो कोई EMT था और ना ही समय रहते उनके बेटे को किसी ने ऑक्सीजन लगाई। जिसके कारण उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई और उसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।
आमतौर पर सांप के काटने पर जहर को शरीर में फैलने से रोकने के लिए लोग उस जगह को बांध लेते हैं। कई बार लोग दो-तीन जगह को बांध देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यही छोटी-छोटी गलतियां आपकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं।
दरअसल, ऐसा करने से सांप के काटने वाली जगह पर खून की सर्कुलेशन रुक जाती है। साथ ही उस जगह के टिश्यू डेमेज होने लगते हैं- जहां सांप ने काटा होता है। इससे गेंगरीन और पैरालिसिस जैसी बीमारियां होने का खतरा हो जाता है। इतना ही नहीं मरीज की मौत भी हो सकती है।