#हादसा

August 25, 2025

हिमाचल BREAKING : मणिमहेश के दर्शन करने गए तीन युवकों की थमी सासें, यात्रा पर लगी रोक

पंजाब से महादेव के दर्शन करने आए थे तीनों युवक

शेयर करें:

Manimahesh Yatra

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भरमौर स्थित पवित्र मणिमहेश यात्रा में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। श्रद्धालुओं की मौत के बाद यात्रा में अफरा-तफरी का माहौल है।

मणिमहेश में 3 युवकों की मौत

बताया जा रहा है कि बीती रात को दो युवकों और आज सुबह एक युवक ने दम तोड़ दिया है। प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छात्र ने खेल-खेल में दोस्त की आंख में घुसा दी पैसिंल, स्कूल की छुट्टी के बाद लौट रहे थे घर

कैसे हुई युवकों की मौत?

सभी की मौत ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी से हुई बताई जा रही है। तीनों युवक पंजाब के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान-

  • अमन (18) निवासी पठानकोट
  • रोहित (18) निवासी पठानकोट
  • अनमोल (26) निवासी गुरदासपुर

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को किया किडनै*प, 10 साल के भाई ने बहन को...

ऑक्सीजन की कमी हुई

जानकारी के मुताबिक, अमन को कल देर रात कमल कुंड से रेस्क्यू किया गया था, लेकिन वह गौरीकुंड पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गया। रोहित की मौत कुगती ट्रैक पर ऑक्सीजन की कमी से हुई, जबकि अनमोल ने धंचो में आज सुबह करीब 10 बजे अंतिम सांस ली।

प्रशासन ने यात्रा पर लगाई रोक

शवों को सुरक्षित ढंग से भरमौर लाने के लिए NDRF और माउंट ट्रेनिंग की टीम लगातार प्रयासरत है। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है। SDM भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि 24 घंटे से हो रही भारी बारिश और तीन श्रद्धालुओं की मौत को देखते हुए मणिमहेश यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अलर्ट पर कई जिले- स्कूलों में छुट्टियां घोषित

बारिश और भूस्खलन से रास्ते बंद

श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रुकने के निर्देश दिए गए हैं। लगातार बारिश के कारण पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे कई स्थानों पर भूस्खलन से बंद हो गया है। इससे यातायात पूरी तरह प्रभावित है और बड़ी संख्या में यात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और मौसम साफ होने तक इंतजार करने की अपील की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख