#हादसा
August 25, 2025
हिमाचल : छात्र ने खेल-खेल में दोस्त की आंख में घुसा दी पैसिंल, स्कूल की छुट्टी के बाद लौट रहे थे घर
आठ साल के पोते की हालत देख दादा पहुंचा थाने
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आठ वर्षीय मासूम के साथ एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल से लौटते समय खेलकूद में उसके साथी ने गलती से पेंसिल उसकी आंख में घुसा दी।
इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। बच्चे के दादा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई करने की मांग की है।
झंडूता उपमंडल के गांव बैहरन के रहने वाले बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पोता गौरव कौंडल (8) रोज की तरह 22 अगस्त को स्कूल गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह घर लौटा तो उसकी आंख से खून निकल रहा था।
पूछने पर गौरव ने बताया कि खेलते समय गांव के ही एक अन्य बच्चे ने लकड़ी की कच्ची पेंसिल उसकी बाईं आंख में मार दी, जिससे गंभीर चोट लग गई। परिजनों ने तुरंत गौरव को पहले घुमारवीं और फिर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए IGMC शिमला रेफर कर दिया।
डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में चोट को गहरा और खतरनाक बताया है। पुलिस ने भी बच्चे का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है। DSP बिलासपुर मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि थाना झंडूता पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।