#हादसा

August 25, 2025

हिमाचल : छात्र ने खेल-खेल में दोस्त की आंख में घुसा दी पैसिंल, स्कूल की छुट्टी के बाद लौट रहे थे घर

आठ साल के पोते की हालत देख दादा पहुंचा थाने

शेयर करें:

Bilaspur School Student

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आठ वर्षीय मासूम के साथ एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। स्कूल से लौटते समय खेलकूद में उसके साथी ने गलती से पेंसिल उसकी आंख में घुसा दी।

बच्चे की आंख में घुसी पैंसिल

इस घटना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। बच्चे के दादा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : चॉकलेट का लालच देकर बच्ची को किया किडनै*प, 10 साल के भाई ने बहन को...

स्कूल से लौट रहा था बच्चा

झंडूता उपमंडल के गांव बैहरन के रहने वाले बलदेव सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका पोता गौरव कौंडल (8) रोज की तरह 22 अगस्त को स्कूल गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वह घर लौटा तो उसकी आंख से खून निकल रहा था।

आंख से निकल रहा था खून

पूछने पर गौरव ने बताया कि खेलते समय गांव के ही एक अन्य बच्चे ने लकड़ी की कच्ची पेंसिल उसकी बाईं आंख में मार दी, जिससे गंभीर चोट लग गई। परिजनों ने तुरंत गौरव को पहले घुमारवीं और फिर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर बताते हुए IGMC शिमला रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : गजब हिमाचल! घर पर आराम कर रहा था व्यक्ति, गैराज में खड़ी थी कार- फिर भी कट गया टोल

गहरी और खतरनाक चोट

डॉक्टरों ने मेडिकल जांच में चोट को गहरा और खतरनाक बताया है। पुलिस ने भी बच्चे का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है। DSP बिलासपुर मदन धीमान ने पुष्टि करते हुए कहा कि थाना झंडूता पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख