#हादसा

August 25, 2025

हिमाचल में भारी भूस्खलन : स्कूल में घुसा मलबे का सैलाब, कमरे में फंसे 5 शिक्षक; मची चीख-पुकार

स्कूल की दीवार तोड़कर सीधे कमरे के अंदर पहुंचा मलबा

शेयर करें:

Una School Incident

ऊना। हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश लगातार खतरनाक रूप ले रही है। सोमवार यानी आज सुबह जिला ऊना में ऐसा ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां, ऊना-मैहतपुर मुख्य मार्ग पर बसे गांव वराना में प्राथमिक स्कूल अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गया और भारी मात्रा में मलबा स्कूल की दीवार तोड़कर कमरे में पहुंच गया।

बच्चों को छुट्टी- 5 शिक्षक थे मौजूद

जानकारी के अनुसार, बारिश से पहाड़ी खिसकने के बाद भारी मात्रा में मलबा स्कूल की दीवार तोड़कर सीधे कमरे के अंदर जा पहुंचा। उस समय स्कूल में पांच शिक्षक मौजूद थे, जो समय रहते बाहर निकल आए और सुरक्षित बच गए। राहत की बात यह रही कि जिला प्रशासन ने बारिश की स्थिति को देखते हुए पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : आज विधानसभा सदन में गूंजेगा नौकरियों का मुद्दा, पक्ष-विपक्ष में होगी तीखी नोक-झोंक

यदि बच्चे स्कूल में मौजूद होते तो स्थिति बेहद भयावह हो सकती थी। कुछ ही सेकंड में कमरे में तीन से चार फीट तक मलबा भर गया और दीवारें टूट गईं। शिक्षकों का कहना था कि अगर उस वक्त बच्चे मौजूद होते तो उन्हें तुरंत निकालना संभव नहीं था और बड़ी जनहानि हो सकती थी।

स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग

इस प्राथमिक स्कूल में करीब 25 बच्चे पढ़ते हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ऊना जतिन लाल, एसडीएम ऊना और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। सभी शिक्षकों से मुलाकात कर उनका हाल जाना गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BREAKING : मणिमहेश के दर्शन करने गए तीन युवकों की थमी सासें, यात्रा पर लगी रोक

गनीमत यह रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पंचायत प्रधान और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक नई व्यवस्था नहीं होती, तब तक बच्चों की कक्षाएं पंचायत घर में शिफ्ट की जाएं। भवन की दीवारें कमजोर पड़ चुकी हैं और अब इसे असुरक्षित माना जा रहा है।

स्कूल के कमरे में घुसा मलबा

बताया जा रहा है कि, स्कूल के पीछे पहाड़ी को थामने के लिए जो डंगा बनाया गया था, वह लगातार बारिश से कमजोर हो गया और दबाव झेल नहीं पाया। इसी कारण अचानक भूस्खलन हुआ और मलबा स्कूल में जा घुसा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख