#हादसा

September 10, 2025

हिमाचल: भूस्खलन ने उजाड़ा परिवार, दो बच्चों समेत 5 सदस्यों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

मलबे में दब गए थे 8 लोग

शेयर करें:

Himachal Nirmand Landslide

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में मातम पसरा हुआ है। यहां पर आज एक ही परिवार के पांचों लोगों की चिताएं एक साथ जलीं जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम थीं। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

भूस्खलन ने उजाड़ा परिवार

बीती शाम देरी की वजह से अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था। ऐसे में आज दोपहर शमानी खड्ड में पांचों का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में घायल हुए शिवराम के दूसरे बेटे श्याम लाल ने सभी चिताओं को मुखाग्नि दी। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खुद की परवाह किए बिना दलदल में कूदे स्कूली छात्र, बचाई बेजुबान की जिंदगी

जमींदोज हो गया था घर

गौरतलब है कि सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे पेश आए दर्दनाक हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में भूस्खलन की चपेट में आने से एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया।

दो बच्चों समेत 5 की मौत

इस हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि इस घटना में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। श्याम लाल अपने परिवार के साथ रामपुर में रहते हैं। इसी कारण वह हादसे का शिकार होने से बच गए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : अपनों से संपर्क करने के लिए दर-दर भटक रहे लोग, 100 रुपये में हो रहा मोबाइल चार्ज

एक साथ जली पांच चिताएं

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत ने पूरे शमारनी गांव को हिला के कर दिखा दिया है। आज पांचों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में घायल हुए शिव राम के बेटे श्याम लाल ने सभी शवों को मुखाग्नि दी, जो परिवार के लिए और भी पीड़ादायक क्षण था।

मलबे से 3 लोग सुरक्षित बरामद

इस घटना में एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। हालांकि, हादसे में परिवार के तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटना में तीनों चोटें आई हैं- ऐसे में उन्हें उपचार के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के परवाणू शहर की हवा में आया सुधार, सफल प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिला अवॉर्ड

भूस्खलन ने उजाड़ी शिवराम की दुनिया

बताया जा रहा है कि धर्मदास और शिवराम दोनों भाइयों का परिवार एक ही घर में रहता था। परिवार के सभी सदस्यों का आपस में बहुत स्नेह था। मगर इस घटना ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया है। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे।

 

इसी दौरान अचानक घर पर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और घर चकनाचूर हो गया। इस हादसे में शिवराम घायल हो गया- जबकि, उसकी पत्नी, बेटा-बहू, पांच साल के पोते और सात साल की पोती की मौके पर ही मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में पड़ी मिली चपरासी की देह, हेल्थ सेंटर में करता था नौकरी- परिजनों से...

मृतकों की पहचान

  • तृप्ता देवी पत्नी शिवराम
  • चुन्नी लाल बेटा शिवराम
  • अंजना कुमारी पत्नी चुन्नी लाल
  • भोपेश (5) बेटा चुन्नी लाल
  • जागृति (7) बेटी चुन्नी लाल

यह भी पढ़ें : हिमाचल भूस्खलन ने उजाड़ी शिवराम की दुनिया, परिवार के 5 लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

घायलों की पहचान

  • शिवराम
  • धर्मदास भाई शिवराम
  • कला देवी पत्नी धर्मदास

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे को बुलाने गए परिजन, कमरे का दरवाजा खोलते ही खिसकी पैरों तले जमीन

पैरों तले खिसकी जमीन

घटना के वक्त धर्मदास का बेटा घर पर नहीं था। मगर जैसे ही उसे हादसे की खबर मिली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अपने परिवार के सदस्यों की लाशें देखकर उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

रेस्क्यू किए गए घायलों को तुरंत निरमंड के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे गहरे सदमे में है। भूस्खलन की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख