#अपराध
September 10, 2025
हिमाचल : कमरे में पड़ी मिली चपरासी की देह, हेल्थ सेंटर में करता था नौकरी- परिजनों से...
साथी ने दरवाजा खटखटाया- नहीं मिला कोई जवाब
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर एक चपरासी (प्यून) अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ननखड़ी में काम करता था। माना जा रहा है कि उसने खुद आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। मगर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटना से एक दिन पहले उसकी परिजनों से बात हुई थी। उसकी बातों से किसी को जरा सा भी शक नहीं हुआ कि वो ऐसा कोई कदम उठा लेगा।
जानकारी के अनुसार, घटना बीते सोमवार की है। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को प्रेम नाथ (मृतक) ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। ऐसे में उसका साथी उसे उसके कमरे में बुलाने गया। उसकने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं मिला।
प्रेम नाथ के साथ को ये बात अजीब लगी। उसने तुरंत इस बाबत CHC के मेडिकल ऑफिसर को सूचित किया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि प्रेम वाथ ने कमरे के वेंटिलेटर के हैंडल से पीले नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मृतक की पहचान प्रेम नाथ (48) के रूप में हुई है- जो कि रोहड़ू के भमनोली गांव का रहने वाला था। प्रेम नाथ के साथियों द्वारा उसके परिजनों को घटना के बारे में सूचित किया गया। प्रेम नाथ की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने बताया कि कल पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने किसी पर भी शक व्यक्त नहीं किया है। पुलिस टीम द्वारा बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।