#हादसा

September 10, 2025

हिमाचल भूस्खलन ने उजाड़ी शिवराम की दुनिया, परिवार के 5 लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

अपने ही घर के मलबे के नीचे दब गए परिवार के आठ लोग

शेयर करें:

Nirmand Landslide

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निरमंड में मातम पसरा हुआ है। यहां सोमवार देर रात करीब 2.30 बजे पेश आए दर्दनाक हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में भूस्खलन की चपेट में आने से एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया।

दो बच्चों समेत 5 की मौत

इस हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्य मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि इस घटना में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खुद की परवाह किए बिना दलदल में कूदे स्कूली छात्र, बचाई बेजुबान की जिंदगी

एक साथ जली पांच चिताएं

एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत ने पूरे शमारनी गांव को हिला के कर दिखा दिया है। आज पांचों लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। पांचों की चिताएं एक साथ जलीं- जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम थीं।

मलबे से 3 लोग सुरक्षित बरामद

इस घटना में एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया है। हालांकि, हादसे में परिवार के तीन लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। घटना में तीनों चोटें आई हैं- ऐसे में उन्हें उपचार के लिए निरमंड अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा : लोगों का दुख सुन भर आई PM मोदी की आंखें, दो मिनट तक हुए मौन

 भूस्खलन ने उजाड़ी शिवराम की दुनिया

बताया जा रहा है कि धर्मदास और शिवराम दोनों भाइयों का परिवार एक ही घर में रहता था। परिवार के सभी सदस्यों का आपस में बहुत स्नेह था। मगर इस घटना ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया है। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सो रहे थे।

 

इसी दौरान अचानक घर पर पहाड़ी से भूस्खलन हो गया और घर चकनाचूर हो गया। इस हादसे में शिवराम घायल हो गया- जबकि, उसकी पत्नी, बेटा-बहू, पांच साल के पोते और सात साल की पोती की मौके पर ही मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान

  • तृप्ता देवी पत्नी शिवराम
  • चुन्नी लाल बेटा शिवराम
  • अंजना कुमारी पत्नी चुन्नी लाल
  • भोपेश (5) बेटा चुन्नी लाल
  • जागृति (7) बेटी चुन्नी लाल

यह भी पढ़ें : दिल्ली पहुंचे CM सुक्खू, कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात- राहुल गांधी के साथ भी होगी खास चर्चा

घायलों की पहचान

  • शिवराम
  • धर्मदास भाई शिवराम
  • कला देवी पत्नी धर्मदास

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का कांस्टेबल बेचता था चिट्टा, साथी के साथ हुआ गिरफ्तार- विभाग ने नौकरी से निकाला

पैरों तले खिसकी जमीन

घटना के वक्त धर्मदास का बेटा घर पर नहीं था। मगर जैसे ही उसे हादसे की खबर मिली उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अपने परिवार के सदस्यों की लाशें देखकर उसके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पूरे इलाके में दहशत का माहौल

रेस्क्यू किए गए घायलों को तुरंत निरमंड के सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन वे गहरे सदमे में है। भूस्खलन की इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख