#अपराध

September 10, 2025

हिमाचल : बेटे को बुलाने गए परिजन, कमरे का दरवाजा खोलते ही खिसकी पैरों तले जमीन

काफी दिन से किसी बात से परेशान था सन्नी

शेयर करें:

Kangra News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर भड़गवार पंचायत में एक व्यक्ति ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। व्यक्ति की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

फंदे से लटका मिला व्यक्ति

बताया जा रहा है कि परिजनों को व्यक्ति का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है। व्यक्ति की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। जबकि, गांव में भी माहौल गमगीम बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर शुरू होगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने दी चेतावनी- जानें

कमरे से बाहर नहीं आया सन्नी

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कल सुबह की है। परिजनों ने बताया कि कल सुबह परिवार के सभी सदस्य सो कर जाग गए। मगर सन्नी अपने कमरे से काफी देर तक बाहर नहीं आया। ऐसे में परिजनों ने उसे आवाजें भी लगाई, लेकिन सन्नी ने कोई जवाब नहीं दिया।

पैरों तले खिसकी जमीन

इसी के चलते परिजन उसे देखने के लिए उसके कमरे में गए। कमरे का दरवाजा खोलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने देखा कि सन्नी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हुई थी। परिजनों को सन्नी का शव फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले-PM से वन नियम में ढील का उठाया मुद्दा, 1500 करोड़ पर कही बड़ी बात

घर पर मची चीख-पुकार

इसके बाद घर पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में सन्नी को फंदे से नीचे उतारा। घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस को सूचित किया गया।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने परिजनों ने बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी बोले - हिमाचल को फिर से करेंगे खड़ा, अपने दूसरे घर के लिए कर गए कई बड़ी घोषणाएं

आखिर किस बात से परेशान था सन्नी

 

शुरुआती जांच में परिजनों ने बताया कि सन्नी पिछले काफी दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। उन्होंने उससे कई बार पूछा भी, लेकिन उसने किसी से कुछ नहीं बताया और आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख