#उपलब्धि
September 10, 2025
हिमाचल के परवाणू शहर की हवा में आया सुधार, सफल प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिला अवॉर्ड
देश के 130 शहरों में हर साल होता है स्वच्छ वायु सर्वेक्षण
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के परवाणू शहर को वायु गुवत्ता के लिए पुरस्कार मिला है। ये पुरस्कार परवाणू को एक वार्षिक सर्वेक्षण के तहत मिला है। ये सर्वेक्षण वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कस्बों और शहरों द्वारा उठाए कदमों को रैंक करता है। परवाणू को इस सर्वेक्षण में देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ शहर घोषित किया गया है। 3 लाख से कम आबादी वाले शहरो में परवाणू को ये दूसरा रैंक हासिल हुआ है। नई दिल्ली में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने पुरस्कारों का वितरण किया।
हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रवक्ता कहते हैं कि ये अवॉर्ड HPPCB, स्थानीय प्रशासन और परवाणू शहर के आम लोगों के समर्पित प्रयासों को दर्शाता है। इन सबने मिलकर साफ हवा और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हर कोशिश की।
हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ वायु मिशन को आगे बढ़ाने में नवाचार के लिए 25 लाख रूपयों का नकद पुरस्कार मिला है। 25 लाख की इस राशि को स्वच्छ और स्वस्थ वायु के लिए की गई पहलों को और मजबूत करने में किया जाएगा।
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत व्यापक परिश्रम पर आधारित है। ये सर्वेक्षण एक कठोर, बहु-स्तरीय मूल्यांकन तंत्र के रूप में संरचित है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि NCAP के तहत 130 शहरों में प्रतिवर्ष स्वच्छ वायु सर्वेक्षण आयोजित किया जाता है। इसका आयोजन वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए त्वरित कार्रवाई करने हेतु शहरों के बीच हेल्दी कॉम्पिटिशन को बढ़ावा देना है।
इस सर्वेक्षण के जरिए प्रदूषित शहरों को स्वच्छ बनाना और औद्योगिकीकरण के बावजूद स्वच्छता को बेहतर करना है। हिमाचल के सात शहरों का वायु स्वच्छता सूचकांक पहले 101 से 201 तक रहता था लेकिन अब ये 50 से 101 के बीच यानी अच्छा और संतोषजनक पाया जा रहा है।
बता दें कि साल 2016 से 18 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वायु गुणवत्ता सूचकांक के आधार पर देश के प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी। इस सूची में हिमाचल के सात शहरों को शामिल किया गया था।