#यूटिलिटी

July 22, 2025

हिमाचल में फिर आया फ्लैश फ्लड: नाले में बह कर आया मलबा और पत्थर, घरों को छोड़ भागे लोग

किन्नौर और लाहौल स्पीति में टूटा कुदरत का कहर

शेयर करें:

Kinnaur Flash flood

किन्नौर/लाहौल। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट के बीच मंगलवार को दो जगह बादल फटने की घटना सामने आई है। हालांकि बादल फटने से किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बादल फटने से आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है। बादल फटने की यह घटनाएं हिमाचल के किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला से सामने आई हैं।

किन्नौर और लाहौल में तबाही

दरअसल सोमवार देर रात और मंगलवार दोपहर के बाद अचानक हुई भारी बारिश ने किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिलों में तबाही मचा दी। किन्नौर के शलखर और स्पीति के खुरिक गांवों में अचानक आई बाढ़ से गांवों में अफरा तफरी मच गई, जबकि कुल्लू जिले में लैंडस्लाइड के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिता की कमी को बनाया ताकत- बेटी ने JRF क्वालिफाई कर बढ़ाया मां का मान

स्पीति के खुरिक गांव में आई बाढ़

लाहौल स्पीति जिले के खुरिक गांव में मंगलवार दोपहर बाद अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ के साथ आए मलबे और पत्थरों ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने जैसे ही पानी और मलबा आते देखा, वे घबराकर चिल्लाने लगे और घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। गनीमत रही कि समय रहते सभी लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फलों-सब्जियों की गाड़ी में चंडीगढ़ पहुंचाया जा रहा था नशा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा तस्कर

किन्नौर के शलखर नाले में फ्लैश फ्लड

दोपहर करीब 1 बजे जिला किन्नौर के शलखर नाले में अचानक भयंकर फ्लैश फ्लड आया। भारी बारिश के चलते नाले में काले पानी के साथ मलबा और बड़े-बड़े पत्थर बहते हुए आए, जिससे नाले के किनारे भूमि कटाव भी हो गया। स्थानीय पंचायत ने तुरंत चेतावनी जारी करते हुए लोगों से नाले के पास न जाने की अपील की है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से आ रही थी बदबू, अंदर मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली देह; लापता बेटे पर शक

 

शलखर गांव जो लाहौल स्पीति जिले की सीमा के पास स्थित है, एक शुष्क क्षेत्र माना जाता है। जहां पहले बहुत कम बारिश होती थी। लेकिन हाल के वर्षों में जलवायु परिवर्तन के असर के चलते यहां भारी बारिश और उससे उत्पन्न आपदाएं आम होती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि शलखर के दूसरी ओर कुछ ग्रामीण फंसे हुए हैं। राहत और बचाव दल की नजरें जलस्तर पर टिकी हैं। जैसे ही नाले का जलस्तर कम होता है, फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दरकी पहाड़ी- चलती पिकअप पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, गाड़ी में सवार थे दो लोग

कुल्लू में लैंडस्लाइड 

इधर, कुल्लू जिले के नित्थर क्षेत्र में सोमवार रात को भारी भूस्खलन हुआ। सैंज-लुहरी नेशनल हाईवे-305 के किनारे खड़ी एक पिकअप गाड़ी पर पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे, जिससे गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान विक्रांत और राजेश के रूप में हुई है। दोनों को तुरंत रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भूस्खलन के कारण यह महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग करीब 10 घंटे तक पूरी तरह बंद रहा, जिससे क्षेत्र में यातायात प्रभावित हुआ। लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन की टीमें सड़क खोलने के काम में जुटी हैं।

 

यह भी पढ़ें : बिजली महादेव रोपवे मामला: MLA सुंदर ठाकुर ने पेश किए कई सबूत, विरोधियों को बताया 'दोगला'

प्रशासन अलर्ट पर, लोगों से सतर्क रहने की अपील

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) ने मौसम की गंभीरता को देखते हुए सभी पहाड़ी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना को लेकर सचेत कर रहा है। प्रशासन ने सभी जिला मुख्यालयों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, और राहत कार्यों को तेज किया गया है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख