#अपराध
July 22, 2025
हिमाचल : घर से आ रही थी बदबू, अंदर मिली बुजुर्ग की सड़ी-गली देह; लापता बेटे पर शक
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, FSL टीम मौके पर
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के तहत भोटा थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर से तेज़ दुर्गंध आने की सूचना पर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। दरवाजे पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर से सड़ने-गलने की गंध आ रही थी।
जब पुलिस मौके पर पहुंची और ताले को तुड़वाया गया, तो भीतर से 75 वर्षीय बुजुर्ग मौजी राम का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा था।
मौजी राम अपने बेटे सुंदर सिंह के साथ गांव में अकेले ही रहते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुंदर भी दिखाई नहीं दे रहा था। पड़ोसियों ने जब दरवाजे पर ताला देखा और अंदर से बदबू आनी शुरू हुई तो शक गहराया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सुंदर सिंह पिछले दिनों अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद में भी उलझा था। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक लापता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दरकी पहाड़ी- चलती पिकअप पर गिरे बड़े-बड़े पत्थर, गाड़ी में सवार थे दो लोग
घटना की सूचना मिलते ही थाना भोटा की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला सामान्य मौत नहीं लग रहा, हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें : बिजली महादेव रोपवे मामला: MLA सुंदर ठाकुर ने पेश किए कई सबूत, विरोधियों को बताया 'दोगला'
भोटा थाना प्रभारी ने बताया कि शव कई दिन पुराना है और सड़ चुका है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
घटना के बाद गांव में डर और सन्नाटा पसरा हुआ है। मौजी राम को गांव में एक शांत और सरल व्यक्ति के रूप में जाना जाता था। ऐसे में उनकी मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।