#अपराध
July 22, 2025
हिमाचल : फलों-सब्जियों की गाड़ी में चंडीगढ़ पहुंचाया जा रहा था नशा, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा तस्कर
कुल्लू निवासी युवक धनी राम चंडीगढ़ में गिरफ्तार
शेयर करें:
कुल्लू। एक बार फिर हिमाचल की ज़मीन से निकली ज़हर की खेती, पड़ोसी राज्यों की गलियों तक पहुंच गई। इस बार कुल्लू के गांव मानसा का रहने वाला धनी राम, पुलिस के हत्थे चढ़ा है। चंडीगढ़ के मनीमाजरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चरस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी फलों-सब्जियों की गाड़ियों में छिपाकर यह खेप हिमाचल से चंडीगढ़ लाता था। कई दिनों से ट्रैप लगाकर घूम रही पुलिस टीम ने भेष बदल कर इस तस्कर को पकड़ा। आरोपी के पास से पुलिस ने 435 ग्राम चरस पकड़ी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मानसून का कहर जारी: स्कूलों में छुट्टी, सतलुज उफान पर- इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पुलिस को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश से चरस की बड़ी खेप चंडीगढ़ लाई जा रही है। इस पर ASI सुमन की अगुआई में मनीमाजरा थाना पुलिस ने कई दिन तक यूनिफॉर्म और सिविल ड्रेस में निगरानी रखी। सोमवार को एक संदिग्ध व्यक्ति सड़क पर नजर आया, जिसे रोकने की कोशिश की गई। लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर जाकर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 435 ग्राम चरस बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजे ने बताया- उफनती नदी में नहाने जा रहे मामा, पुलिस को नदी किनारे मिली लोई और चप्पल
गिरफ्तार युवक की पहचान कुल्लू जिले के मानसा गांव निवासी धनी राम के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कुल्लू में खेतीबाड़ी करता है, लेकिन कुछ समय से चरस तस्करी में भी शामिल हो गया था। वह यह नशे की खेप कुल्लू से खरीद कर लाता और चंडीगढ़ में बेचता था। पुलिस का कहना है कि वह फलों और सब्जियों की गाड़ियों के भीतर चरस छिपाकर लाया करता था।
यह भी पढ़ें : बिजली महादेव रोपवे मामला: MLA सुंदर ठाकुर ने पेश किए कई सबूत, विरोधियों को बताया 'दोगला'
पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि अब इस बात की जांच की जा रही है कि यह चरस किसे और कहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल क्लबों या स्टूडेंट पार्टियों में तो नहीं हो रहा था। साथ ही यह भी खंगाला जा रहा है कि कुल्लू में धनी राम को यह चरस किसने और कहां से सप्लाई की।