#यूटिलिटी
October 31, 2025
हिमाचल में कल से सस्ता मिलेगा गैस सिलेंडर! बैकिंग सिस्टम में भी होगा बदलाव- जानें सब कुछ
एक बदलाव डिजिटल लेनदेन के उपयोगकर्ताओं पर सीधा असर डालेगा
शेयर करें:

शिमला। अक्टूबर का महीना खत्म होते ही देश में वित्तीय और उपभोक्ता नियमों के एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है। हिमाचल प्रदेश में कल से यानी नए महीने नवंबर से कुछ जरूरी बदलाव होने वाले हैं- जिनका सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं पर पड़ेगा।
LPG और CNG की कीमतों से लेकर बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के नए चार्ज तक कई ऐसे नियम हैं जो अब बदलने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कल से देश में क्या-क्या नया लागू होगा।
हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 नवंबर को भी तेल विपणन कंपनियां LPG, PNG और CNG के नए रेट जारी करेंगी। जैसे कि-
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए 1 नवंबर से कई बदलाव लागू करने की घोषणा की है। यह बदलाव डिजिटल लेनदेन के उपयोगकर्ताओं पर सीधा असर डालेगा, खासकर उन पर जो मोबाइल ऐप के जरिए फीस या भुगतान करते हैं।
निवेशकों के हितों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) पर नई शर्तें लागू की हैं। अब किसी भी AMC के कर्मचारी, रिश्तेदार या नॉमिनी द्वारा ₹15 लाख से अधिक के लेनदेन की जानकारी सीधे कंपनी के कॉम्प्लायंस ऑफिसर को देनी होगी।
इस नियम का उद्देश्य इनसाइडर ट्रेडिंग और फंड में गड़बड़ी को रोकना है। निवेशकों को इससे पारदर्शिता और सुरक्षा का फायदा मिलेगा, क्योंकि अब कंपनियों के भीतर के वित्तीय लेनदेन पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
लोगों को स्पैम कॉल्स और फर्जी मैसेज से राहत देने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (TRAI) ने नया आदेश जारी किया है।
1 नवंबर से लागू होने वाले ये सभी बदलाव आम लोगों की जेब, डिजिटल ट्रांजैक्शन और रोजमर्रा की सेवाओं को प्रभावित करेंगे। जहां एक ओर LPG की कीमतों में संभावित राहत मिल सकती है, वहीं दूसरी ओर क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन भुगतान पर नए शुल्क लगने से खर्च बढ़ सकता है। म्यूचुअल फंड में पारदर्शिता और टेलीकॉम सुरक्षा में सुधार हालांकि सकारात्मक संकेत हैं।