#अपराध

October 31, 2025

हिमाचल में महिला नशा गैंग का फूटा भंडा, घर से चलाती थी धंधा- पुलिस ने इतनों को धरा

महिलाओं के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस टीम

शेयर करें:

Women Chitta Smugglers Jubbal Rohru

शिमला। हिमाचल में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत रोहड़ू पुलिस उपमंडल की विशेष टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जुब्बल क्षेत्र में सक्रिय दो महिला नशा तस्करों को चिट्टे और नकदी के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

दो महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

यह कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार निगरानी और गुप्त सूचनाओं पर आधारित थी, जिसने एक बार फिर यह साबित किया है कि नशे का कारोबार चाहे कितना भी छिपा क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना संभव नहीं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल BREAKING : सुबह-सवेरे डोली धरती, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग

घर में खोल रखी थी नशे की दुकान

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि जुब्बल क्षेत्र में एक निजी घर से लंबे समय से चिट्टे (हेरोइन) की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद रोहड़ू पुलिस की डिटेक्शन सेल ने पुरानी जुब्बल स्थित एक मकान में अचानक छापा मारा।

चिट्टा और कैश बरामद

छापे के दौरान घर में दो महिलाएं मौजूद थीं। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से 12.042 ग्राम चिट्टा, 63,690 रुपये की नकदी और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन बरामद की, जिसका इस्तेमाल छोटी-छोटी मात्रा में ड्रग्स तौलने के लिए किया जाता था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : खेलते-खेलते स्कूल के सेप्टिक टैंक में समाई मासूम, देह देख बेसुध हुए मां-बाप

काफी समय से थी सक्रिय

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार दोनों महिलाएं पिछले काफी समय से जुब्बल और आसपास के इलाकों में युवाओं को नशे की लत में धकेलने का काम कर रही थीं। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान-

  • नीलम (31) निवासी ओल्ड जुब्बल, शिमला
  • मनिंदर कौर (38) निवासी पटरी मोहल्ला, हरियाणा

रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस

पुलिस का मानना है कि हरियाणा से आई महिला की भूमिका इस अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। यह भी आशंका है कि बाहरी राज्यों से आने वाले सप्लायर जुब्बल और आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई कर रहे थे, जिन तक अब पुलिस की जांच पहुंचने लगी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मां-बेटे का दिव्य मिलन, माता रेणुका जी से मिलने आएंगे भगवान परशुराम

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर पुलिस अब ड्रग नेटवर्क के सप्लायर और लिंक्ड एजेंटों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

नशे के कारोबार की कमर तोड़ने का अभियान जारी

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और लगातार निगरानी का परिणाम है। उन्होंने कहा, “गिरफ्तार महिलाओं से बैकवर्ड लिंकेज की जांच शुरू कर दी गई है। हमारा उद्देश्य सिर्फ तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचना है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : शराब पीकर स्कूल पहुंची मैडम, लैब में ही सो गई- पानी की बोतल में मिली व्हिस्की

नशा तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस प्रकार की गिरफ्तारियां युवाओं के बीच फैले नशे के जाल को कमजोर कर रही हैं और समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रही हैं।

स्थानीय लोगों ने जताई संतुष्टि

जुब्बल और आसपास के क्षेत्रों में इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से उन लोगों को सबक मिलेगा जो गुपचुप तरीके से समाज के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग की कि ऐसे इलाकों में स्थायी निगरानी और गश्त बढ़ाई जाए ताकि दोबारा कोई नशे का धंधा पनप न सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कॉलेज के पास खुला शराब का ठेका, कोर्ट ने CM से मांगा जवाब

पुलिस का सख्त संदेश

रोहड़ू पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या समूह को क्षेत्र में नशा बेचने या फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आने वाले दिनों में और भी छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें बाहरी राज्यों से जुड़े नेटवर्क पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख