#अपराध

October 31, 2025

हिमाचल : शराब पीकर स्कूल पहुंची मैडम, लैब में ही सो गई- पानी की बोतल में मिली व्हिस्की

सरकारी स्कूल की साइंस टीचर पर शराब के नशे में पढ़ाने का आरोप

शेयर करें:

teacher controvers

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ उपमंडल में एक सरकारी स्कूल की महिला अध्यापिका पर शराब पीकर स्कूल आने के आरोप लगे हैं। नवाग्राम स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस टीचर मीनाक्षी को स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) और ग्रामीणों ने कथित तौर पर नशे की हालत में पकड़ा। आरोप है कि अध्यापिका क्लास में न जाकर साइंस लैब में सो रही थीं।

स्कूल में बोतल और कार में व्हिस्की मिलने का दावा

ग्रामीणों का कहना है कि जब जांच की गई तो उनकी पानी की बोतल में अल्कोहल पाया गया। वहीं, पुलिस ने उनकी कार की तलाशी के दौरान व्हिस्की की बोतल भी बरामद की। इसके बाद महिला टीचर को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है ताकि अल्कोहल सेवन की पुष्टि हो सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल BREAKING : सुबह-सवेरे डोली धरती, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग

पहले भी हुई थी शिकायत

एसएमसी प्रधान गुरपाल सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब टीचर विवाद में आई हैं। पिछले साल भी इन्हें स्कूल में सोते हुए पाया गया था और तब भी पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह टीचर दोबारा स्कूल आईं तो वे स्कूल का ताला लगाकर बच्चों को नहीं भेजेंगे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मां-बेटे का दिव्य मिलन, माता रेणुका जी से मिलने आएंगे भगवान परशुराम

टीचर ने दिया डिप्रेशन का हवाला

वहीं, आरोपी साइंस टीचर मीनाक्षी ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे डिप्रेशन की दवाइयां ले रही हैं और शराब का सेवन नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि हाल ही में शादी समारोह में शामिल होने के कारण वे दो-तीन दिन से सो नहीं पाई थीं। मीनाक्षी ने कहा कि सच्चाई मेडिकल रिपोर्ट से सामने आएगी।

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर गरजे सांसद अनुराग, बोले- "क्या हुआ तेरा वादा, कहां गई गारंटियां?"

हाल के दिनों में बढ़े शिक्षक विवाद

हिमाचल में यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में शिमला के रोहड़ू में एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बच्चे को कांटेदार झाड़ियों से पीटती नजर आई थी। वहीं, चंबा जिले के मेहला में भी एक जेबीटी शिक्षक द्वारा छात्र को पीटने का मामला सामने आया था। प्रदेश में लगातार बढ़ते शिक्षक अनुशासनहीनता के मामलों ने शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब नजरें इस पर हैं कि नालागढ़ मामले में जांच रिपोर्ट क्या कहती है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख