#अपराध
October 31, 2025
हिमाचल : शादी वाले दिन कुएं में पड़ी मिली युवक की देह, मां-बाप ने खोया इकलौता बेटा
पानी भरने की रस्म पूरी करने कुएं पर गए थे मामा
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। देहरा उपमंडल की महुल ग्राम पंचायत में बीते कल ऐसा कुछ हुआ है- जिसने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है।
जिस घर में एक दिन पहले तक शादी के गीत और डीजे की गूंज सुनाई दे रही थी, वहीं सुबह होते ही मातम की चीखें और सिसकियां गूंज उठीं। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
गांव जोल निवासी 24 वर्षीय ऋषभ कुमार की लाश घर के पास स्थित कुएं से बरामद हुई है। वह अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए जालंधर से छुट्टी लेकर घर आया था, लेकिन शादी की खुशियां उसके परिवार के लिए हमेशा का दर्द बन गईं।
परिजनों और रिश्तेदारों के अनुसार, बुधवार की रात ऋषभ ने शादी में खूब डांस किया था। डीजे पर बजते गीतों के बीच वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ हंसते-मुस्कुराते देर रात तक जश्न में डूबा रहा। किसी ने सोचा भी नहीं था कि जो युवक कुछ घंटे पहले तक सबका चहेता बना हुआ था, सुबह निर्जीव हालत में कुएं में मिलेगा।
गुरुवार तड़के जब शादी के लिए पानी भरने मामा कुएं के पास पहुंचे, तो उन्होंने कुएं में एक चप्पल तैरती देखी। पहले तो उन्हें किसी जानवर के गिरने का शक हुआ, लेकिन जब उन्होंने गौर से देखा तो कुएं में एक शव नजर आया।
नजदीक जाकर जब पहचान की गई तो वह ऋषभ ही था। यह दृश्य देखकर मामा के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को बुला लिया। ऋषभ की मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। पलभर में जश्न का माहौल मातम में बदल गया।
गांववासी कहते हैं कि ऋषभ हंसमुख और मददगार स्वभाव का युवक था। वह कुछ समय पहले ही पंजाब के जालंधर की एक निजी कंपनी में काम पर लगा था और भविष्य को लेकर काफी उत्साहित था। उसके अचानक चले जाने से परिवार ही नहीं, पूरे गांव में गहरा सन्नाटा छा गया है। गांव की महिलाएं रोती हुई यही कहती रहीं कि कल तक तो वो नाच रहा था... आज भगवान ने क्यों बुला लिया।
ग्राम पंचायत मुहल के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि ऋषभ अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जो भाई की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। पिता सुनील कुमार बेटे के गम में टूट चुके हैं, जबकि मां का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रधान ने कहा कि यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए गहरा सदमा है “एक पल में खुशियों का घर उजड़ गया। यह हादसा पूरे गांव के दिल को छू गया है।
घटना की सूचना मिलते ही देहरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। SP कांगड़ा मयंक चौधरी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जो भी कानूनी कार्रवाई आवश्यक होगी, की जाएगी।
ऋषभ की मौत ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर रात के बाद वह कब और कैसे कुएं तक पहुंचा? क्या यह हादसा था या किसी और कारण से वह वहां गया? फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन गांववासी अब भी इस सदमे से उबर नहीं पा रहे। जहां कल तक ढोल-नगाड़ों की आवाजें थीं, वहीं आज सिर्फ रोने की चीखें और सन्नाटा है।