#यूटिलिटी

January 26, 2026

सावधान हिमाचल ! अगले 2 दिन तेज बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी, आंधी के साथ होगी भारी बारिश

ऊंचाई वाले इलाकों में खतरा, पर्यटकों को सख्त चेतावनी

शेयर करें:

Himachal Weather Today Update Heavy Snowfall Rain Alert Tourists

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आज रात से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते अगले कुछ दिन मौसम बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

भारी बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (IMD) ने स्थिति को गंभीर मानते हुए 27 जनवरी को चार जिलों कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : फ्रीज हुआ हिमाचल : 683 सड़कें बंद, हजारों पर्यटक फंसे- कई लोगों ने गंवाई जा*न

ऊंचाई वाले इलाकों में खतरा

लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचे क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी दर्रों, बर्फीले रास्तों और दुर्गम इलाकों में जाने से फिलहाल रोक लगाने की अपील की गई है।

 

शिमला-कुफरी समेत हिमाचल में इन जगहों पर बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक, IMD  ने जारी किया अलर्ट - Himachal Pradesh weather Shimla witnessed the second  light snowfall of the season ...

पर्यटकों को सख्त चेतावनी

IMD के अनुसार, इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर आज रात से 28 जनवरी की सुबह तक तेजी से देखने को मिलेगा, जिससे बर्फबारी और तेज़ हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कड़ाके की ठंड में अकड़ा युवक, फोन पर बात करते तोड़ा दम- होटल के बाहर पड़ा मिला

कई जिलों में तेज आंधी-तूफान का अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सोलन और मंडी जिलों में 26 और 27 जनवरी को 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना है।

 

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कें बंद -  himachal pradesh snowfall hilly areas meteorological department-mobile

परेशान करेगा तेज तूफान

वहीं, शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिलों में 27 जनवरी को तूफान का विशेष अलर्ट जारी किया गया है। ऊंचे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बर्फीला तूफान (ब्लिज़ार्ड जैसी स्थिति) बनने की आशंका है, जिससे दृश्यता कम होगी और सड़क यातायात पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और म*र्डर : पत्थरों के बीच बॉडी को दबाने की कोशिश, गर्दन-माथे पर मिले निशान

10 जिलों में शीतलहर

लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर प्रदेश के अन्य 10 जिलों में 27 जनवरी को शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है, जिससे फसलों और खुले में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है।

 

पहाड़ों पर हो रही सीजन की पहली बर्फबारी, Videos में देखें- कश्मीर से हिमाचल  तक कैसे हैं हालात | heavy snowfall in uttarakhand himachal pradesh jammu  kashmir weather

आगे भी राहत के आसार कम

IMD के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। 30 जनवरी को मौसम कुछ हद तक साफ होगा, जिससे राहत मिलने की उम्मीद है। लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है, क्योंकि 31 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा और प्रदेश में फिर से अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में "पुष्पा राज": प्रशासन की नाक के नीचे चंदन की चोरी- DC ऑफिस के पास कटे कई पेड़

पहले से ही बेहाल जनजीवन

बीते सप्ताह हुई भारी बारिश और बर्फबारी का असर अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। प्रदेश में 3 नेशनल हाईवे समेत 832 सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं, जिससे कई क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। इसके अलावा 1942 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 245 पेयजल योजनाएं ठप होने से हालात और गंभीर हो गए हैं।

 

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से 177 सड़कें बंद, पर्यटकों की मौज, शिमला  समेत कई शहरों

 

सड़कों के बंद होने से न केवल आम लोग बल्कि पर्यटक भी फंसे हुए हैं। कई गांवों और कस्बों में तीन-तीन दिन से बिजली गुल है, जबकि पेयजल योजनाएं जमने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का सुमित नीले ड्रम में...आखिर क्यों किया ऐसा? वीडियो देख हर कोई हैरान

प्रशासन अलर्ट, लोगों से सहयोग की अपील

प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं, लेकिन हालात को देखते हुए आम लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की गई है। अनावश्यक यात्रा से बचने, मौसम अपडेट पर नजर रखने और स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख