#अपराध

January 25, 2026

हिमाचल में एक और म*र्डर : पत्थरों के बीच बॉडी को दबाने की कोशिश, गर्दन-माथे पर मिले निशान

महज 25 दिनों में तीसरी वारदात आई सामने

शेयर करें:

Manikaran Valley

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी से एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को पत्थरों के बीच दबाने की कोशिश की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

विष्णु कुंड के पास पड़ी थी देह

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मणिकर्ण घाटी में छलाल पुल के समीप विष्णु कुंड के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मणिकर्ण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चियों को बचाने के लिए चलती ट्रेन के आगे कूदा रितिक, गंवाई टांग- कल मिलेगा बड़ा सम्मान

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव को छिपाने के इरादे से उसके सीने और पैरों पर भारी पत्थर रखे गए थे, ताकि पहचान और बरामदगी में देरी हो सके।

महज 32 साल की थी उम्र

शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (ढालपुर) भेज दिया गया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या में इस्तेमाल हथियार और वार की प्रकृति को लेकर अहम सुराग मिल सकते हैं। मृतक की पहचान 32 वर्षीय रश्म परसाई पुत्र निवासी नेपाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल का सुमित नीले ड्रम में...आखिर क्यों किया ऐसा? वीडियो देख हर कोई हैरान

मृतक के भाई विक्रम परसाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई की गर्दन, माथे और ठोड़ी पर किसी नुकीली चीज से किए गए गहरे घाव के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और मजबूत हो गई है। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं।

तीसरी वारदात आई सामने

एसपी कुल्लू मदन लाल ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। संभावित आरोपियों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही हत्या के पीछे की वजह और दोषियों का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कड़ाके की ठंड में अकड़ा युवक, फोन पर बात करते तोड़ा दम- होटल के बाहर पड़ा मिला

गौरतलब है कि जनवरी महीने में यह कुल्लू-मंडी क्षेत्र में तीसरी हत्या की घटना है। इससे पहले गाड़ागुशैणी में प्रेमिका से मिलने आए युवक की पीट-पीटकर हत्या और पतलीकूहल में नेपाली मूल के व्यक्ति को नदी में धक्का देकर मारने का मामला सामने आ चुका है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख