#विविध

January 25, 2026

हिमाचल का सुमित नीले ड्रम में...आखिर क्यों किया ऐसा? वीडियो देख हर कोई हैरान

माइनस चार डिग्री तापमान में सुमित, घरों में दुबकने को लोग मजबूर

शेयर करें:

Churah Wrestler Sumit Thakur Ice Bath Viral Video Blue Drum Cold Water Chamba Himachal Snow

चंबा। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। बर्फबारी के कारण जहां कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, इसी बीच चंबा जिले के दुर्गम और ठंडे क्षेत्र चुराह से एक ऐसी वीडियो सामने आई है- जिसने हर किसी को दंग कर दिया है।

नीले ड्रम में हिमाचल का सुमित...

ये वीडियो चुराह के युवा पहलवान सुमित ठाकुर की है। वीडियो में सुमित ठाकुर नीले ड्रम में नजर आ रहे हैं। सुमित की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्चियों को बचाने के लिए चलती ट्रेन के आगे कूदा रितिक, गंवाई टांग- कल मिलेगा बड़ा सम्मान

माइनस चार डिग्री तापमान में सुमित

कड़ाके की सर्दी और माइनस चार डिग्री तापमान के बीच एक युवा पहलवान ने अपनी हिम्मत और अनुशासन से सभी को चौंका दिया। पहलवान सुमित ठाकुर ने बर्फीले पानी में आइस बाथ लेकर यह साबित कर दिया कि सच्ची फिटनेस सिर्फ शरीर की नहीं, बल्कि मजबूत मानसिक इच्छाशक्ति की भी मांग करती है।

मजबूरन घर में दुबके लोग

जब आम लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकने को मजबूर हैं, उसी समय सुमित का यह कदम साहस की मिसाल बन गया। सुमित ठाकुर का कहना है कि आइस बाथ उनके प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : कांगड़ा में CM सुक्खू का बड़ा ऐलान: पेंशनरों को 31 जनवरी से पहले मिलेगा पैसा, क्षेत्र को दी कई सौगातें

बर्फीले में पानी में कुछ समय रहें

उन्होंने बताया कि बर्फीले पानी में कुछ समय तक रहने से मांसपेशियों की थकान जल्दी दूर होती है और शरीर तेजी से रिकवरी करता है। इसके साथ ही यह अभ्यास मानसिक तनाव को कम करने में भी मददगार साबित होता है।

 

खिलाड़ी की असली परीक्षा

सुमित ठाकुर के अनुसार, कठिन परिस्थितियों में खुद को नियंत्रित करना ही एक खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है, और आइस बाथ इसी मानसिक मजबूती को विकसित करता है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेडिकल ऑफिसर ने निगली नींद की गोलियां, बेटी ने पहुंचाया अस्पताल- हालत नाजुक

ऐसा करना नहीं आसान

चुराह जैसे ठंडे इलाके में इस तरह का अभ्यास करना आसान नहीं है, लेकिन सुमित का मानना है कि खिलाड़ी को हर हाल में खुद को चुनौती देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रोजाना कठिन ट्रेनिंग के साथ अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं और आइस बाथ उसी का हिस्सा है।

वीडियो सोशल मीडिया वायरल

उनका लक्ष्य न सिर्फ खुद को बेहतर बनाना है, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को खेल और फिटनेस के प्रति जागरूक करना भी है। सुमित ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। आइस बाथ वाली ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सुमित ठाकुर के इस साहसिक प्रयास की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए यह 26 जनवरी बेहद खास : दिल्ली कर्तव्य पथ पर प्रदेश के शौर्य को बयां करेगी झांकी

वीडियो देख क्या बोले ग्रामीण?

ग्रामीणों और युवाओं का कहना है कि इस तरह के उदाहरण आज के समय में बहुत जरूरी हैं, जब युवा मोबाइल और नशे की लत की ओर बढ़ रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि सुमित का यह जज्बा चुराह ही नहीं, बल्कि पूरे चंबा जिले के युवाओं को खेल, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख