#हादसा
January 25, 2026
हिमाचल : कड़ाके की ठंड में अकड़ा युवक, फोन पर बात करते तोड़ा दम- होटल के बाहर पड़ा मिला
पूरी रात ठंड में बाहर रहा युवक
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड अब जानलेवा होती जा रही है। तापमान लगातार गिरने से हालात इतने खराब हो चुके हैं कि रात के समय घर से बाहर रह जाना मौत का कारण बन सकता है। इसी बीच चंबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की निजी होटल के बाहर लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला चंबा के बनीखेत के साथ गांव उगराल बीते शुक्रवार का है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले करीब डेढ़ महीने से उगराल में स्थित इसी निजी होटल में ठहरा हुआ था। वह डलहौजी में MES (मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) में ठेकेदार के तौर पर काम कर रहा था।
शुक्रवार रात वह होटल में मौजूद था और मोबाइल फोन पर किसी से बातचीत करते हुए बाहर निकला था। इसी दौरान वह होटल के बाहर ही अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि उस रात ठंड बेहद ज्यादा थी। युवक के गिरने के बाद कोई उसकी मदद के लिए नहीं पहुंच पाया और वह पूरी रात वहीं पड़ा रहा।
अत्यधिक ठंड के कारण सुबह तक उसका शरीर अकड़ गया और उसकी मौत हो गई। सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने बाहर युवक को बेसुध हालत में पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
अमित वैसली उम्र 32 साल पुत्र जान वैसली के रूप में हुई है, जो शिमला जिले के जतोग कैंट का रहने वाला था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नूरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और फिर शव उन्हें सौंप दिया गया।
SP चंबा विजय सकलानी ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता फोरेंसिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।फिलहाल हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।