#राजनीति

February 3, 2025

जयराम ठाकुर की पार्टी से असंतुष्ट नेताओं को चेतावनी, रमेशा धवाला को दी नसीहत

पार्टी ने दिया रमेश धवाला को पूरा मान सम्मान

शेयर करें:

Jai ram thakur Ramesh dhawala

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला भाजपा के समानांतर संगठन खड़ा करने का ऐलान कर चुके हैं। वह भाजपा से असंतुष्ट नेताओं को एकत्रित कर उनके साथ बैठकें भी करने लगे हैं और सार्वजनिक मंच से भाजपा नेताओं पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। रमेश धवाला के इन आरोपों पर आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज बड़ी बात कही है।

रमेश धवाला को जयराम की नसीहत

जयराम ठाकुर ने भाजपा के असंतुष्टों नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें दो टूक चेतावनी दे दी है। जयराम ठाकुर ने सीधे तौर पर रमेश धवाला पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सार्वजनिक बयानबाजी करने की बजाय पार्टी मंच पर अपनी बात रखें। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने पूर्व मंत्री का हमेशा सम्मान किया है। उन्हें चुनाव हारने के बाद भी कैबिनेट रैंक दिया है।

यह भी पढ़ें : धवाला ने बढ़ाई BJP की टेंशन, नाराज नेताओं के साथ की बैठक; बोले-अपमान का घूंट नहीं पिएंगे

खुले मंच पर बयानबाजी बर्दाश्त नहीं

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा एक अनुशासनित पार्टी है और यहां पर सार्वजनिक मंच से इस तरह की बयानबाजी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रदेश का सीएम था, तब भी पूर्व मंत्री रमेश धवाला को पूरा मान सम्मान दिया जाता रहा है। बावजूद इसके वह पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्हें जो भी आपत्ति हो वह उसे पार्टी के मंच पर रख सकते हैं, लेकिन खुले तौर पर मीडिया के सामने इस तरह से टिप्पणी सही नहीं है।

 

यह भी पढ़ें : जयराम बोले-कई कांग्रेस विधायक कर रहे फोन, कह रहे-हमारी स्थिति भी आप जैसी

रमेश धवाला ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा

बता दें कि देहरा के बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश धवाला लंबे समय से अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी के शीर्ष नेता पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने अभी हाल ही में देहरा में बीजेपी से नाराज चल रहे कुछ नेताओं के साथ बैठक भी की थी। उन्होंने जल्द ही जवालाजी में एक बड़ी बैठक बुलाकर भाजपा के समानांतर संगठन खड़ा करने का भी ऐलान किया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष के लिए जयराम का नाम आगे- CM चेहरे पर निशाना, बदलेंगे समीकरण

कांग्रेस पर भी बोला हमला

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर भी हमला किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का हिमाचल के प्रति हमेशा से ही साकारात्मक रवैया रहा है। हर मोर्चे पर केंद्र सरकार ने हिमाचल की मदद की है, लेकिन फिर भी सीएम सुक्खू आए दिन कहते रहते हैं कि केंद्र ने हिमाचल को कुछ नहीं दिया। उन्हांेने कहा कि हिमाचल सरकार को अपने कर्मचारियें और पेंशनरों को वेतन और पेंशन भी ना दे पाए, अगर केंद्र सरकार धनराशि ना दे तो। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की वो पवित्र झील- जिसे खोजा था एक गद्दी चरवाहे ने, यहां नहीं जा सकती महिलाएं

परंपरा टूटने पर जताया खेद

वहीं जयराम ठाकुर ने विधायक प्राथमिकता बैठकों के बहिष्कार पर कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में नहीं जाने की परंपरा टूटने का उन्हें बेहद खेद है, लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि जब सीएम विपक्ष में थे, तब विधायक संस्था को मजबूत करने की बात कहते थे, लेकिन आज वही उसे सबसे अधिक कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : IAS-IPS के बाद IFS का दायरा भी कम कर रही सुक्खू सरकार, बताई ये वजह

लिखित में प्राथमिकताएं देने पर करेंगे विचार

उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकताएं लिखित तौर से देने बारे विधायक दल बैठक में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब 2 वर्ष पुरानी विधायक प्राथमिकताओं पर ही अमल नहीं हो रहा है, तो नई प्राथमिकताएं देने का क्या औचित्य रह जाता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख