#राजनीति
February 3, 2025
जयराम बोले-कई कांग्रेस विधायक कर रहे फोन, कह रहे-हमारी स्थिति भी आप जैसी
सीएम सुक्खू के करीबी MLA की ही तय हो रही प्राथमिकताए
शेयर करें:
शिमला। सीएम सुक्खू द्वारा बजट सत्र से पहले बुलाई गई विधायक प्राथमिकता बैठकों का बहिष्कार करने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा खुलासा किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठकों मंे सिर्फ भाजपा विधायकों की प्राथमिकताओं को ही अनसुना नहीं किया जाता। बल्कि कांग्रेस के भी कई विधायक हैं, जिनकी प्राथमिकताओं को सीएम कोई तरजीह नहीं देते।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में सिर्फ उन विधायकों की प्राथमिकता तय हो रही है, जो सीएम सुक्खू के करीबी हैं। अन्य कांग्रेस विधायकों का हाल भी भाजपा विधायकों की ही तरह है। जिसके चलते ही हमने पिछले कल इन बैठकों के बहिष्कार का फैसला लिया था।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुक्खू के करीबी विधायकों की प्राथमिकताओं के सामने तो टिक लगते हैं, लेकिन अन्यों की प्राथमिकताएं अनसुनी कर दी जाती हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के बहुत से ऐसे विधायक हैं, जो हमसे संपर्क कर रह रहे हैं और कह रहे हैं हमारी स्थिति भी आपके ही जैसी है। हमारी प्राथमिकताओं को भी अनसुना किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष के लिए जयराम का नाम आगे- CM चेहरे पर निशाना, बदलेंगे समीकरण
नेता प्रतिक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सत्ता संभालने के बाद से सीएम सुक्खू अलग ही राजनीति कर रहे हैं। जिन लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़ा, और अगर लड़ा और कभी जीते नहीं, उनके कहने पर अब काम हो रहे हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे तीन से चार लोग हैं, जिनके नाम सीएम सुक्खू ने डिप्टी कमिश्नर को भेजे हैं और साफ कहा है कि विधानसभा क्षेत्र में इन नेताओं के कहने पर काम होंगे, बाकियों के कहने पर काम नहीं होंगे। उस प्रकार से पैसा स्वीकृत किया जा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में चुने हुए विधायकों की कोई कद्र नहीं है। हम विधायक होते हुए भी अपने क्षेत्रों में काम नहीं करवा पा रहे हैं। विधायक होकर भी हम डिप्टी कमिशनर को लिखते हैं कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की इस स्कीम के लिए आप पैसा स्वीकृत करिए, लेकिन हमारे कहने पर पैसा स्वीकृत होता नहीं है। हैरानी की बात तो यह है कि जो लोग कहीं चुनाव में नहीं जीते हैं उनके कहने पर काम हो रहे हैं।