#राजनीति

March 1, 2025

हिमाचल भाजपा में मची उथलपुथल, बागी रमेश धवाला ने बना ली नई पार्टी, "असली बीजेपी"

धवाला ने दो मंडलों में समानांतर संगठन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी की घोषणा

शेयर करें:

Ramesh dhawala dehra BJP

देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल भाजपा में एक तरफ जहां प्रदेश अध्यक्ष पद को लांबिंग चल रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के तेज तर्रार वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने बगावती झंडा बुलंद किया हुआ है। अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे रमेश धवाला ने अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के समानांतर संगठन बनाने का ऐलान किया था। अपने इस ऐलान को आज उन्होंने सच भी कर दिखाया है।

 

रमेश धवाला ने बनाई असली बीजेपी

दरअसल आज शनिवार को रमेश धवाला ने असली बीजेपी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज उन्हांेने नई पार्टी असली बीजेपी बना ली है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर भाजपा के कई नेताओं सहित पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। रमेश धवाला ने कहा कि भाजपा में कुछ नेताओं ने संगठन को हाईजैक कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बर्फ का पहाड़ टूटने से हिमाचल के 7 मजदूर फंसे, नाम आए सामने

दो मंडलों के बनाए अध्यक्ष और कार्यकारिणी

पार्टी नेतृत्व और बाहर से आए नेताओं के चलते अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे रमेश धवाला ने आज हरिपुर और ढलियारा मंडल में समानांतर संगठन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह जल्द ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। समानांतर संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड- अब इन महीनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने

भाजपा में मची उथलपुथल

रमेश धवाला के इस कदम से हिमाचल भाजपा में सियासत गरमा गई है। वहीं कहीं ना कहीं भाजपा के अंदरखाते उथलपुथल भी मच गई है। धवाला की इस बगावत ने भाजपा के सामने एक नई चुनौती भी खड़ी कर दी है। क्योंकि रमेश धवाला का अच्छा खासा जनाधार है। ऐसे में रमेश धवाला की यह नाराजगी आगे चलकर भाजपा के लिए मुसिबत बन सकती है।

भाजपा के लिए सिरदर्द बने धवाला

राजनीतिक सूत्रों की मानें तो अगर भाजपा ने रमेश धवाला की इस नाराजगी को खत्म नहीं किया और उन्हें यहीं पर नहीं रोका तो आगामी चुनावों में धवाला अपनी ही पार्टी के लिए सिरदर्द बन जाएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इस संकट से कैसे निपटती है और धवाला की रणनीति आगे क्या मोड़ लेती है। वहीं पार्टी से नाराज और कई पुराने कार्यकर्ता भी इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजरें गढ़ाए हुए हैं। 

 

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू कल जा रहे दिल्ली, प्रभारी के सामने नेताओं की नाराजगी तो वजह नही; जानें

क्यों हैं रमेश धवाला नाराज

बता दें कि रमेश धवाला पिछले लंबे समय से अपने ही नेताओं से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी में नए और बाहर से आए नेताओं को तरजीह दी जा रही है। जबकि जिन नेताओं ने इस संगठन को खड़ा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई, उन नेताओं को आज दरकिनार किया जा रहा है। धवाला ने कहा कि उन्होंने वर्षों पार्टी की सेवा की, लेकिन आज हालात यह हो गए हैं कि पार्टी का नेतृत्व उन्हें ही नजरअंदाज कर रहा है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ट्रांसफर के लिए तैयार रहें अधिकारी- CM ने जारी किए हैं आदेश

 

रमेश धवाला ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता उन जैसे कई नेताओं को साइडलाइन लगाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रमेश धवाला ने कहा कि आज उन्होंने नई पार्टी असली बीजेपी बना ली है। इस असली बीजेपी में वह सभी नेता शामिल होंगे, जिन्हें पार्टी ने साइडलाइन लगाया हुआ है या जो कुछ नेताओं के चलते अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : होलीलॉज पहुंची रजनी पाटिल, प्रतिभा सिंह- विक्रमादित्य से बंद कमरे में की गुफ्तगू

 

बता दें कि रमेश धवाला की नाराजगी का सबसे बड़ा कारण पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह हैं। होशियार सिंह ने भाजपा ज्वाइन की और उसके बाद उपचुनाव में भाजपा ने होशियार सिंह को देहरा का टिकट दिया। उसके बाद से रमेश धवाला अपनी ही पार्टी से बगावत पर उतरे हुए हैं। उनका आरोप है कि पार्टी ने स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी नेताओं को तरजीह दी है। इससे संगठन कमजोर हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख