#विविध
March 1, 2025
हिमाचल में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड- अब इन महीनों में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, हीटवेव छुड़ाएगी पसीने
भीषण गर्मी क लिए रहें तैयार- अप्रैल-मई में टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन महीनों की तुलना में बीते पांच दिनों में दोगुना बारिश हुई है, जिससे खासकर कुल्लू जिला में भारी तबाही मच गई है। 26 नवंबर से 25 फरवरी तक प्रदेश में लगभग 57 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि बीते 5 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 114 मिलीमीटर हो गया।
बीते 48 घंटे में कुल्लू के भुंतर में 225.5 मिलीमीटर और सियोबाग में 222.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि बहुत ही असामान्य माप है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 28 फरवरी के बीच सामान्य तौर पर 32.5 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि इस बार 114.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इस अप्रत्याशित बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बर्फबारी का भी प्रकोप देखने को मिला।
प्रदेश में 2 दिन के अंदर भी भारी बारिश हुई है। जिसके बाद पिछले 3 महीने से पड़े सूखे से तो लोगों को राहत जरूर मिली है। मगर, आने वाले महीनों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इस बार भारी गर्मी से लोगों को जूझना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में ट्रांसफर के लिए तैयार रहें अधिकारी- CM ने जारी किए हैं आदेश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज मार्च से लेकर मई तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें खासतौर पर गर्मी, बारिश और अन्य मौसमी स्थितियों की जानकारी दी गई है। आईएमडी ने आगामी मौसम में लू के बढ़ने का अनुमान जताया है, और इसके साथ ही तापमान में वृद्धि के कारण खेती-किसानी पर असर पड़ने की संभावना जताई है। हालांकि, विभाग ने खेती से जुड़ी कोई विशेष चेतावनी या सतर्कता नहीं दी है।
आईएमडी के अनुसार, मार्च से मई के बीच देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा लू चलने की संभावना है। हालांकि, पूर्वोत्तर भारत, सुदूर उत्तर भारत, और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्से इससे बच सकते हैं। खासकर, मध्य भारत के अधिकतर क्षेत्रों और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के समीपवर्ती उत्तरी हिस्सों में मार्च के दौरान लू के दिन सामान्य से ज्यादा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बर्फ का पहाड़ टूटने से हिमाचल के 7 मजदूर फंसे, नाम आए सामने
आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि मार्च से मई के बीच अधिकतर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। हालांकि, प्रायद्वीपीय भारत के कुछ दक्षिणी हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है। इसके साथ ही, प्रायद्वीपीय भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बर्फ का दीदार करने की चाह ने छीन ली डॉक्टर की जिंदगी, दोस्त गंभीर घायल
आईएमडी ने मार्च के महीने के लिए भी चेतावनी दी है कि इस महीने में भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। वहीं, प्रायद्वीपीय भारत के कुछ दक्षिणी भागों में यह सामान्य से कम हो सकता है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्रों को छोड़कर, देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा।
इस पूर्वानुमान के तहत, आगामी महीनों में देश भर में सामान्य से अधिक गर्मी और लू की स्थिति देखने को मिल सकती है, जो विशेष रूप से किसानों और आम लोगों के लिए चिंता का विषय हो सकती है।