#राजनीति
October 16, 2025
गुजरात में बड़ा सियासी फेरबदल: CM भूपेंद्र पटेल को छोड़ पूरे मंत्रिमंडल ने दिया इस्तीफा, जानें क्या हैं कारण
भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया
शेयर करें:

अहमदाबाद। गुजरात की राजनीति में गुरुवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाली सरकार के सभी 16 मंत्रियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया, जिससे राज्य की सियासत में अचानक हलचल मच गई है। ये इस्तीफे ऐसे वक्त पर आए हैं जब राज्य में अगले विधानसभा चुनावों में अभी करीब दो साल का वक्त बाकी है और गुजरात नववर्ष (दीपावली के दूसरे दिन) की तैयारियों में जुटा है।
यह पहला मौका नहीं है जब गुजरात में बीजेपी ने अपने पूरे मंत्रिमंडल को हटाकर बड़ा ‘सर्जिकल’ बदलाव किया हो। इससे पहले सितंबर 2021 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनके मंत्रिमंडल ने सामूहिक इस्तीफा दिया था, जिसके बाद भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
यह भी पढ़ें : होलीलॉज समर्थक राठौर की संभावित ताजपोशी से पहले सियासी समीकरण साधने दिल्ली पहुंचे सीएम सुक्खू!
गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात के दौरान कैबिनेट और राज्य मंत्रियों ने औपचारिक रूप से अपने इस्तीफे सौंपे। इस कदम को भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक पुनर्गठन और "युवा नेतृत्व" को आगे लाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई टीम में कई युवा और नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, हालांकि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों की वापसी भी संभव मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले: HRTC में समय पर वेतन-पेंशन देनी है-तो लेने होंगे कड़े फैसले; अफसरों का होगा युक्तिकरण
गुजरात राजभवन से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। यह कार्यक्रम गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित होगा, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
शपथ समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी भी तय मानी जा रही है। इस मौके को पार्टी नेतृत्व एक संदेश के तौर पर भी देख रहा है कि गुजरात में अगले दो वर्षों तक पार्टी नई ऊर्जा और जोश के साथ सरकार चलाएगी।
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में कई वरिष्ठ और अनुभवी चेहरे भी शामिल हैं, जिनमें वित्त मंत्री कनु देसाई, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, कृषि मंत्री राघवजी पटेल जैसे दिग्गज शामिल हैं। कुल 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, जिनकी सूची इस प्रकार है:
कैबिनेट मंत्री:
कनु देसाई
ऋषिकेश पटेल
राघवजी पटेल
बलवंत सिंह राजपूत
कुंवरजी बावलिया
मुलुभाई बेरा
कुबेर डिंडोर
भानुबेन बाबरिया
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार):
हर्ष संघवी
जगदीश विश्वकर्मा
राज्य मंत्री:
पुरुषोत्तम सोलंकी
बचुभाई खाबड़
मुकेश पटेल
प्रफुल्ल पानसेरिया
भीखू सिंह परमार
कुंवरजी हलपति
यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष: कुलदीप राठौर के नाम पर लगी मुहर ! सिर्फ घोषणा बाकी
बीजेपी ने यह सियासी बदलाव ऐसे समय में किया है जब राज्य में दिवाली की रौनक शुरू हो चुकी है और गुजरात का नववर्ष आने ही वाला है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि वह केवल चुनावी साल में नहीं, बल्कि नियमित रूप से जनता के फीडबैक के आधार पर सरकार के स्वरूप में बदलाव कर सकती है।
शपथ ग्रहण और नए मंत्रिमंडल के गठन को देखते हुए पार्टी ने सभी विधायकों को गुरुवार और शुक्रवार गांधीनगर में ही रहने के निर्देश दिए हैं। इससे यह भी संकेत मिलते हैं कि शपथ ग्रहण के तुरंत बाद मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी हो सकता है।