#अपराध

October 16, 2025

हिमाचल : पूर्व BJP सांसद के बेटे की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने लगाई फटकार

शादी का झांसा देकर लंबे समय तक बनाता रहा युवती से संबंध

शेयर करें:

Brijeshwar Kashyap Case

सोलन। हिमाचल प्रदेश के चर्चित दुष्कर्म केस में अपेडट सामने आया है। हिमाचल हाईकोर्ट ने शिमला संसदीय क्षेत्र से BJP के पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप के बेटे डॉ. बृजेश्वर कश्यप की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है।

बृजेश्वर कश्यप की जमानत याचिका खारिज

बताया जा रहा है कि आरोपी बृजेश्वर कश्यप की जमानत याचिका को अमान्य माना गया है। हालांकि, हाईकोर्ट ने सत्र न्यायाधीश सोलन के समक्ष याचिका दायर करने की छूट को स्वीकार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस को देख घबराया युवक, तलाशी लेने पर जेब से मिली चिट्टे की खेप- हुआ अरेस्ट

याचिका को बताया अमान्य

आपको बता दें कि न्यायाधीश विरेंदर सिंह के सामने याचिका की सुनवाई हुई। इस दौरान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लेख किया और बृजेश्वर कश्यप की याचिका को अमान्य बताया।

हाईकोर्ट में नहीं कर सकता दर्ज... 

सरकार ने स्पष्ट किया कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए सीधा हाईकोर्ट में याचिका दायर नहीं कर सकता है। हाईकोर्ट का रुख करने से पहले आरोपी को सत्र न्यायाधीश के समक्ष याचिका दायर करनी होगी।

यह भी पढ़ें : डूबते को तिनके का सहारा: सरकारी खजाने में आएंगे ₹401 करोड़, CM सुक्खू खुश

हाईकोर्ट से मांगी छूट

हाईकोर्ट ने इसी के आधार पर बृजेश्वर की अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया। ऐसे में बृजेश्वर ने हाईकोर्ट से सत्र न्यायाधीश सोलन के समक्ष याचिका दाखिल करने की छूट मांगी- जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

महिला से दुष्कर्म का आरोप

विदित रहे कि, यह मामला हिमाचल के शिमला संसदीय क्षेत्र से दो बार सांसद रहे भाजपा नेता प्रो वीरेंद्र कश्यप के बड़े बेटे बृजेश्वर कश्यप से जुड़ा हुआ है। महिला ने आरोप लगाया है कि बृजेश्वर कश्यप ने उसे धोखे में रखा और उसके साथ शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शादी का दवाब बनाया तो आरोपी शादी से मुकर गया। जिसके चलते अब महिला ने पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के सेंट्रल जेल में कैदी की मौ*त, उम्र कैद की काट रहा था सजा- परिजनों ने...

दो साल पहले हुई थी दोस्ती

महिला ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले वो बृजेश्वर कश्यप के साथ संपर्क में आई थी। आरोपी ने उसे अपने झूठे प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर शादी करने के वादे करने लगा। बृजेश्वर कश्यप पेशे से डेंटिस्ट हैं और सोलन में अपना निजी क्लीनिक चला रहा है। महिला का कहना है कि लंबे समय तक संबंध बनाने के बाद जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। 

शादीशुदा होने की पता चली सच्चाई

अब उसे हाल ही में उसके शादीशुदा होने की सच्चाई पता चली। बृजेश्वर कश्यप पहले से विवाहित है और उनका पत्नी के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। सच जानकर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष का भाई 14 दिन के भेजा जेल, वैदिक उपचार के बहाने युवती से की थी नीचता

पत्नी ने भी दर्ज करवाई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार बृजेश्वर कश्यप की पत्नी ने पिछले साल उनके खिलाफ 498 IPC के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। उनका तलाक का मामला न्यायालय में लंबित है। अब दूसरी महिला ने आरोप लगाया है कि उसे धोखे में रखकर यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख