#विविध

October 9, 2025

हिमाचल : करवाचौथ से एक दिन पहले परिवार ने खोई जवान बेटी, अस्पताल में समय पर नहीं मिला इलाज

अस्पताल में नहीं थे प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा

शेयर करें:

Dengue Himachal Una

ऊना। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे की हकीकत एक बार फिर दर्दनाक हादसे के रूप में सामने आई है। सरकारों के करोड़ों के दावों और उद्घाटनों के बावजूद धरातल पर हालात इतने बदतर हैं कि एक युवा जिंदगी सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।

24 वर्षीय युवती की डेंगू से मौत

संतोषगढ़ की 24 वर्षीय युवती पूनम की डेंगू से मौत ने न सिर्फ जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर कर दिया है कि ऊना जिला आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सड़क पर चिट्टे की खेप लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस से हुआ सामना- पहुंचा जेल

प्लेटलेट्स चढ़ाने की सुविधा का अभाव

जानकारी के मुताबिक, पूनम बीती 4 अक्तूबर को तेज बुखार की शिकायत लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, CHC संतोषगढ़ पहुंची थी। यहां रैपिड डायग्नोज टेस्ट में वह प्रारंभिक रूप से डेंगू पॉजिटिव पाई गई।

PGI चंडीगढ़ किया रेफर

हालत लगातार बिगड़ने और प्लेटलेट्स की संख्या गिरने पर डॉक्टरों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। मगर दुर्भाग्यवश, यहां प्लेटलेट चढ़ाने की सुविधा ही उपलब्ध नहीं थी। ऐसे में चिकित्सकों को उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेजना पड़ा, जहां उपचार के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, आगे कैसा रहेगा मौसम- यहां जानें अपडेट

40 से ज्यादा लोग डेंगू पॉजिटिव...

इस घटना ने न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिला स्तर पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव किसी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकता है। संतोषगढ़ में हाल ही में 40 से अधिक लोग रैपिड टेस्ट में डेंगू पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन फिर भी प्रशासन समय रहते सक्रिय नहीं हुआ।

अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

बुधवार को युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संतोषगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। नोडल अधिकारी (जलजनित रोग) डॉ. विशाल ठाकुर ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल में केवल एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है, जबकि प्लेटलेट चढ़ाने की कोई व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का दिवाली तोहफा: इन कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय, दिहाड़ीदारों की बढ़ी दिहाड़ी

उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए नगर परिषद को लगातार फॉगिंग अभियान चलाने और प्रभावित वार्डों में दो बार फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद और जन शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने डेंगू नियंत्रण के लिए दो सप्ताह का रोडमैप तैयार किया।

घर-घर जागरूकता अभियान

तय किया गया कि फॉगिंग के साथ-साथ घर-घर जागरूकता अभियान, पंपलेट्स वितरण और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: छोटे भाई के बाद अब बड़े की भी सड़क हा*दसे ने छीन ली सांसें, चार बच्चों का था पिता

54 मामले आए सामने

फिलहाल, संतोषगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में डेंगू के 54 मामले सामने आ चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है, लेकिन यह सवाल अब भी जस का तस है कि आखिर ऊना जिला कब तक प्लेटलेट मशीन और अन्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहेगा? और कब तक लोगों को इस तरह की लापरवाही की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी?

डेंगू के मुख्य लक्षण

डेंगू के लक्षण आम बुखार जैसे लग सकते हैं, लेकिन कुछ दिनों में यह गंभीर रूप ले सकता है। यहां देखें डेंगू के मुख्य लक्ष्ण-

  • अचानक तेज बुखार (अक्सर 104°F तक)
  • सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द
  • आंखों के पीछे दर्द महसूस होना
  • थकावट और कमजोरी
  • भूख में कमी और मतली
  • शरीर पर लाल दाने या रैशेज
  • गंभीर मामलों में प्लेटलेट्स की संख्या गिरना
  • मसूड़ों या नाक से खून आना (गंभीर स्थिति डेंगू हैमरेजिक फीवर)

यह भी पढ़ें : बिलासपुर घटना - सुक्खू सरकार ने किया 4-4 लाख देने का ऐलान, जाने पूरी खबर

डेंगू के कारण

  • मच्छर का काटना: डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से संक्रमण फैलता है।
  • स्थिर पानी: मच्छर टंकी, कूलर, फूलदान, पुराने टायर, बोतल या गमलों में जमा साफ पानी में अंडे देता है।
  • स्वच्छता की कमी: आसपास गंदगी या खुले में पड़ा पानी मच्छरों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
  • संक्रमित व्यक्ति: जब मच्छर किसी संक्रमित व्यक्ति को काटता है और फिर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो वायरस फैल जाता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बोलेरो दीवाली से 12 दिन पहले बुझे दो घरों के चिराग

डेंगू से बचाव के उपाय

  • डेंगू से बचने का सबसे प्रभावी तरीका मच्छरों के प्रजनन को रोकना और खुद को उनके काटने से बचाना है।
  • घर और आस-पास पानी जमा न होने दें।
  • कूलर, टंकी, गमले और पुराने टायर नियमित रूप से साफ करें।
  • मच्छरदानी, क्वायल या लिक्विड वेपराइजर का उपयोग करें।
  • दिन में भी पूरी बांहों वाले कपड़े पहनें।
  • दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगवाएं।
  • बच्चों और बुजुर्गों को मच्छर रोधी क्रीम या स्प्रे लगाकर रखें।
  • बुखार या डेंगू के लक्षण दिखने पर खुद से दवा न लें, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • समुदाय स्तर पर फॉगिंग और सफाई अभियान में भाग लें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख