#विविध

October 9, 2025

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, आगे कैसा रहेगा मौसम- यहां जानें अपडेट

हिमाचल में अक्टूबर माह के शुरूआत में ही हो रही भारी बर्फबारी

शेयर करें:

Himachal Weather Today

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर की ठंड ने इस बार समय से पहले दस्तक दे दी है। बुधवार को भी अधिकांश जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं, निचले इलाकों में रुक-रुक कर हुई बारिश से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है।

बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

कुल्लू घाटी में सुबह से ही हल्की बारिश का दौर चलता रहा। पर्यटक स्थलों मनाली, सोलंगनाला और रोहतांग दर्रे के पास बर्फबारी होने से पूरे क्षेत्र का नजारा मनमोहक बन गया, लेकिन साथ ही लोगों की दिक्कतें भी बढ़ीं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: कलयुगी बेटे की करतूत, मां के पेट में मारी लात; बिगड़ी तबीयत-अस्पताल में थमी सांसें

पहाड़ी सड़कों पर बढ़ी फिसलन

लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण पहाड़ी सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। लाहौल घाटी में बुधवार को केलांग के पास करीब 150 वाहन फिसलन के कारण फंस गए थे। हालांकि लाहौल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया।

सावधानी बरतें लोग

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा न करें और किसी भी तरह की आपात स्थिति में पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: छोटे भाई के बाद अब बड़े की भी सड़क हा*दसे ने छीन ली सांसें, चार बच्चों का था पिता

क्या है मौसम अपडेट?

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी ने पूरे प्रदेश का तापमान सामान्य से नीचे ला दिया है। 9 और 10 अक्टूबर को भी मौसम के इसी रुख में बने रहने की संभावना जताई गई है।

हो सकती है बर्फबारी

विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन दो दिनों के दौरान राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और रोहतांग दर्रे में बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : बिलासपुर घटना - सुक्खू सरकार ने किया 4-4 लाख देने का ऐलान, जाने पूरी खबर

तापमान में भारी गिरावट दर्ज

शिमला, कुल्लू, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, मंडी, ऊना, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में बुधवार को बारिश दर्ज की गई। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों ही ठंड के इस अचानक बढ़े असर से प्रभावित हैं। दुकानों और घरों में अब अलाव और हीटरों का सहारा लिया जा रहा है।

किसानों-बागवानों को सलाह

मौसम विभाग ने किसानों और बागवानों को सलाह दी है कि वे अगले दो दिनों तक खेतों में कीटनाशक छिड़काव या फसलों से जुड़ा कोई बड़ा काम न करें, क्योंकि लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है। वहीं, प्रशासन ने सड़कों पर यातायात सावधानी से चलाने और पहाड़ी रास्तों पर अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख