#अपराध

October 9, 2025

हिमाचल : सड़क पर चिट्टे की खेप लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस से हुआ सामना- पहुंचा जेल

पुलिस ने शक के आधार पर ली युवक की तलाशी

शेयर करें:

Chitta Smuggler

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। पुलिस विभाग अब हर स्तर पर नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए सक्रिय हो गया है। इसी के चलते पुलिस टीम आए दिन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है।

चिट्टे संग युवक अरेस्ट

इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है- जहां पुलिस थाना बल्ह की टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को चिट्टे (हेरोइन) की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, आगे कैसा रहेगा मौसम- यहां जानें अपडेट

घूम रहा था युवक

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, जब सड़क किनारे संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक ने उनका ध्यान खींचा। टीम ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए युवक को रोका और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।

सलाखों के पीछे युवक

तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 10.16 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया। आरोपी की पहचान साहिल ठाकुर पुत्र भूपेंद्र सिंह, निवासी तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में की गई है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का दिवाली तोहफा: इन कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय, दिहाड़ीदारों की बढ़ी दिहाड़ी

गहन पूछताछ कर रही पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यह नशा कहां से लाता था और किन लोगों तक इसकी सप्लाई की जा रही थी।

नशे का कारोबार होगा खत्म

उन्होंने साफ कहा कि मंडी पुलिस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में मंडी पुलिस ने कई जगहों पर नशा तस्करी से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चिट्टा, अफीम और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: छोटे भाई के बाद अब बड़े की भी सड़क हा*दसे ने छीन ली सांसें, चार बच्चों का था पिता

छिपकर कर रहे नशा तस्करी

पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रहे “जीरो टॉलरेंस अभियान” का हिस्सा है। इस अभियान का मकसद युवाओं को नशे के जाल से बचाना और समाज से इस बुराई को पूरी तरह खत्म करना है। लोगों का कहना है कि पुलिस की बढ़ती सख्ती के कारण नशे के कारोबारी अब छिपकर काम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनकी कमर तोड़ दी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख