#हादसा
October 8, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बोलेरो दीवाली से 12 दिन पहले बुझे दो घरों के चिराग
300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो
शेयर करें:
शिमला। दीवाली आने में अभी 12 दिन बाकी हैं, लेकिन शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में दो परिवारों के घरों में अब अंधेरा छा गया है। आज सुबह खाबल के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने त्योहार की खुशियां मातम में बदल दीं।
आपको बता दें कि सुबह-सुबह हुई इस दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रोहड़ू-खाबल सड़क मार्ग पर उस समय हुआ जब बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस दल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को खाई से निकालकर रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया। घायल व्यक्ति की पहचान सोंदाड़ी गांव के कामराज पुत्र सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में आगे के इलाज के लिए शिमला रेफर किया गया है।
वहीं, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान-
दोनों की मौत की खबर से उनके गांवों में सन्नाटा पसर गया है। परिवार के लोग दीवाली की तैयारियों में जुटे थे। किसी ने नया फर्नीचर खरीदा था तो किसी ने रंगाई-पुताई शुरू की थी, लेकिन अब उसी घर में दीप जलने से पहले ही मातम के दीये जल उठे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां सड़क बेहद संकरी और खतरनाक मोड़ों से भरी हुई है। बारिश के बाद जगह-जगह सड़क कट गई है और पैरापिट टूट चुके हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के बुजुर्गों ने बताया कि विशाल और राजवंश दोनों ही मेहनती और हंसमुख युवक थे। दोनों अक्सर साथ में खेतों और सामाजिक आयोजनों में काम करते थे। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि बीते 18 घंटे में 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। 16 लोगों की मौत बिलासपुर के बरठीं में पेश आए बस हादसे में हुई है। मृतकों में 9 पुरुष, तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।