#रोजगार
August 25, 2025
BSF जॉब : 12वीं पास और ITI वालों को नौकरी का मौका- निकली है 1121 पदों पर भर्ती
बीएसएफ में 1121 पदों पर निकली भर्ती, 23 सितंबर 2025 तक करें आवेदन
शेयर करें:
नई दिल्ली/ शिमला। हिमाचल प्रदेश के युवाओ के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सेना की वर्दी पहन कर देश सेवा करने का सपना देख रहे युवओं के लिए राहत भरी खबर है। देश में बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल के पदों पर बंपर भर्ती हो रही है। इस भर्ती को लेकर सेना ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। बीएसएफ ने हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के कुल 1121 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है, और इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए बीएसएफ की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: भूस्खलन की चपेट में आया शिक्षक, घर पर गिरे मलबे में दब गया किशोर
पद: हेड कांस्टेबल — रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM), कुल 1121 रिक्तियां
रेडियो ऑपरेटर (RO): 910 पद
रेडियो मैकेनिक (RM): 211 पद
आवेदन आरंभ: 24 अगस्त 2025 से
अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025 (अगस्त में दी गई सूचना अनुसार)
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी भूस्खलन : स्कूल में घुसा मलबे का सैलाब, कमरे में फंसे 5 शिक्षक; मची चीख-पुकार
बीएसएफ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी:
शैक्षणिक योग्यता:
पदानुसार ITI योग्यता:
रेडियो मैकेनिक (RM) पद के लिए:
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के 7वें वेतन आयोग (7th CPC) के अंतर्गत पे-लेवल-4 में वेतन मिलेगा। इसका अर्थ है कि प्रारंभिक बेसिक सैलरी ₹25,500 प्रतिमाह से शुरू होकर, भत्तों सहित अधिकतम ₹81,100 प्रतिमाह तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: सुख की सरकार में जनता बेहाल !, इस जोनल अस्पताल में एक बिस्तर पर तीन-तीन मरीज
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2025