#रोजगार
January 15, 2026
हिमाचल में पटवारी भर्ती : छूट न जाए मौका, आवदेन के लिए बचा है महज कल तक का समय
12 दिसंबर, 2025 से शुरू हुए थे भर्ती के लिए आवेदन
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पटवारी बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पटवारी के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मदीवारों के पास भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए महज आज और कल का दिन बाकी है।
यह भर्ती हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) के माध्यम से की जाएगी। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी के 530 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती से जहां प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी, वहीं प्रदेश के राजस्व ढांचे को भी मजबूती मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 12 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई थी- जो कि 16 जनवरी, 2026 यानी कल तक चलेगी। अभ्यर्थियों को (HPRCA) की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस बार पटवारियों की नियुक्ति सुक्खू सरकार की नई नीति जॉब ट्रेनी योजना के तहत की जाएगी। चयनित युवाओं को राज्य कैडर में नियुक्त किया जाएगा, यानी उन्हें प्रदेश के किसी भी जिले में भेजा जा सकता है। इससे राजस्व विभाग को नई ऊर्जा मिलेगी और ग्रामीण प्रशासन में वर्षों से चल रही कमी पूरी होगी।
पटवारी के 530 पदों पर भर्ती को अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें-
सभी अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और इसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह भर्ती सिर्फ हिमाचल के स्थानीय युवाओं के लिए है, इसलिए हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र अनिवार्य रहेगा।
पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास रखी गई है। वहीं इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित है, जबकि आरक्षित वर्गों, सरकारी कर्मचारियों व पूर्व सैनिकों को आयु में छूट दी जाएगी।
पटवारी भर्ती के लिए सरकार ने आवेदन शुल्क 800 रुपए निर्धारित किया है। यह आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के लिए होगा। पहले उम्मीदवारों को HPRCA पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
चयनित पटवारियों को जॉब ट्रेनी के रूप में 12,500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। आगे चलकर सरकार की नियमितीकरण नीति के तहत इन्हें स्थायी करने की प्रक्रिया भी लागू की जा सकती है। राजस्व विभाग में पटवारी का पद हमेशा से ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ माना जाता है। भूमि अभिलेख, सर्वेक्षण, म्यूटेशन, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण कार्य इनके जिम्मे होते हैं।
पिछले कई सालों से हजारों पद खाली पड़े थे- जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा था। इस भर्ती ने युवाओं में नई उम्मीद जगाई है क्योंकि काफी समय बाद इतनी बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।
अभ्यर्थी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट hprca.hp.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं, जहाँ नोटिफिकेशन, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया के सभी विवरण उपलब्ध हैं।