#विविध

January 14, 2026

हिमाचल : स्कूल के बहाने लोहड़ी मांगने निकले भाई-बहन, 24 घंटे बाद मिले- रातभर कैफे में छिपे रहे

रातभर चलता रहा खोज अभियान, बच्चों का नहीं मिला सुराग

शेयर करें:

REAL BROTHER SISTER SCHOOL MISSING CASE RAKKAD DHARAMSHALA LOHRI

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला जिला मुख्यालय से सटे रक्कड़ क्षेत्र में सोमवार को लापता हुए दोनों नाबालिग बच्चे मंगलवार सुबह सुरक्षित हालत में मिल गए। बच्चों के मिलते ही माता-पिता, परिजनों, स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पूरे इलाके में चिंता का माहौल

यह मामला पूरे इलाके में चिंता का विषय बना हुआ था, क्योंकि देर रात तक बच्चों का कोई सुराग नहीं लग पाया था। बच्चों के मिल जाने के बाद गांव में लोगों ने लोहड़ी की पूजा की और भगवान का धन्यावाद किया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सूखे जैसे हालात : दो दिन बाद से शुरू होगी बारिश-बर्फबारी, 5 जिलों में अलर्ट

24 घंटे से लापता थे भाई-बहन

जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय लड़का और 10 वर्षीय लड़की सोमवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल पहुंचे ही नहीं। दोपहर करीब तीन बजे के बाद जब बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। देर रात तक तलाश जारी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

 

May be an image of child, braids and smiling

कहां और कैसे मिले दोनों?

मंगलवार सुबह दोनों बच्चे रक्कड़ क्षेत्र में ही एक छोटे कैफे से बाहर निकलते नजर आए। उसी दौरान एक स्थानीय व्यक्ति, जो रात से बच्चों की तलाश में जुटा हुआ था, ने उन्हें पहचान लिया और तुरंत परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

 

May be an image of one or more people and people smiling

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में लुढ़की बस, मां ने खुद ढाल बनकर बचाया बच्चा- सीने से नहीं होने दिया अलग

कहां चले गए थे बच्चे?

बच्चों के बयान के अनुसार, वे स्कूल नहीं जाना चाहते थे और लोहड़ी पर्व के मौके पर आसपास लोहड़ी मांगने निकले थे। इस दौरान घर के आसपास कुत्तों के डर से वे वापस घर नहीं गए। डर के कारण दोनों ने सड़क किनारे और स्कूल के पास स्थित एक कैफे में छिपकर रात बिताने का फैसला किया। कैफे संचालक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बच्चे लापता हैं। सुबह होते ही बच्चे खुद ही बाहर निकल आए।

रातभर चलता रहा खोज अभियान

सोमवार दोपहर से लेकर देर रात तक बच्चों को ढूंढने के लिए अभिभावक, रिश्तेदार, स्थानीय लोग और पुलिस टीम लगातार प्रयास करती रही। सोशल मीडिया पर भी बच्चों की तस्वीरें और संदेश तेजी से साझा किए गए, ताकि किसी को जानकारी मिल सके। इलाके में जगह-जगह खोजबीन की गई और आसपास के संभावित स्थानों पर बच्चों के बारे में पूछताछ होती रही। पूरी रात रक्कड़ और आसपास के क्षेत्रों में बेचैनी का माहौल बना रहा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पेंशन योजना में बड़ा घोटाला: 42 हजार मृत और अपात्र सालों से ले रहे थे पैसा, नपेंगे कई अफसर

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

इस मामले में पुलिस थाना धर्मशाला को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत टीम गठित कर खोज अभियान शुरू किया गया। कांगड़ा पुलिस के ASP बीर बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही बच्चों की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए गए और अंततः बच्चों को क्षेत्र में ही सुरक्षित खोज लिया गया।

May be an image of child

परिजनों और लोगों ने ली राहत की सांस

बताया जा रहा है कि बच्चे मूल रूप से ज्वाली क्षेत्र के रहने वाले दंपति के हैं और वर्तमान में रक्कड़ क्षेत्र में रह रहे थे। बच्चों के सुरक्षित मिलने के बाद माता-पिता भावुक हो उठे। उन्होंने पुलिस, स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख