#अपराध
January 14, 2026
हिमाचल : जिस जमीन के लिए भतीजे ने मा.र डाला ताऊ- वो निकली सरकारी, अब पत्नी संग काट रहा सजा
पति-पत्नी ने ताऊ पर की लात-मुक्कों की बरसात, छीन लिए प्राण
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में आपसी विवाद अब खतरनाक मोड़ लेने लगे हैं। जिस देवभूमि को कभी शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता था, वहां अब जमीन के झगड़े खून-खराबे में बदल रहे हैं। ताजा मामला इस बात का भयावह उदाहरण है कि मामूली दिखने वाला भूमि विवाद कैसे एक पूरे परिवार को तबाह कर देता है।
यहां जमीन को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही ताया की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि पुलिस जांच में सामने आया कि जिस जमीन को लेकर जान गई, वह जमीन किसी की निजी नहीं बल्कि वन विभाग की थी।
आपको बता दें कि ये सनसनीखेज मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब से है। यहां एक पति-पत्नी ने अपने पिता के बड़े भाई (ताया) को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बीते साल 23 जनवरी को पति-पत्नी ने मामूली कहासुनी के बाद ताऊ/ताया की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई से ताऊ बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का करीब 23 दिन तक अस्पताल में उपचार चला, लेकिन 15 फरवरी को उपचार के दौरान उसने PGI चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया।
मामले की शिकायत पावंटा साहिब थाने में कलावती पत्नी भूरा राम निवासी गांव खारा दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि 22 जनवरी को जब वह अपनी पशुशाला में मौजूद थी। तभी वहां उसके देवर का लड़का सोमचंद और उसकी पत्नी नेहा आई और उसके साथ बहसबाजी करने लगे।
कुछ देर बार कलावती का पति भूरा राम भी वहां पहुंच गया और सोमचंद और नेहा ने उसके पति पर लात-मुक्कों से हमला कर मारपीट की। इससे भूरा राम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल भूरा राम को पहले सिविल अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल करवाने के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पांवटा साहिब से नाहन रेफर कर दिया।
कलावती ने बताया कि नाहन में भी पति की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया था। कलावती की शिकायत पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
पिछले लगभग एक साल से चल रहे केस में अब नया मोड आया है। अदालत में दायर चार्जशीट की जांच रिपोर्ट में समाने आया है कि जिस जमीन के लिए भतीजे ने पत्नी संग मिल चाचा को मार डाला- वो जमीन सरकारी रिकॉर्ड में वन भूमि दर्ज है।