#अपराध

January 14, 2026

हिमाचल : किराए के कमरे में पड़ी मिली 20 वर्षीय अंशिका, नहीं चल रही थी सांसें- बाजू पर मिले कई निशान

पुलिस टीम गहन जांच में जुटी हुई है- इलाके में सनसनी

शेयर करें:

20 years anshika room rampur shimla himachal pradesh police

शिमला। मकर संक्रांति के अवसर पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। रामपुंर उपमंडल में एक 20 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

युवती की संदिग्ध मौत

युवती की लाश डकलोढ़ क्षेत्र में कमरे के अंदर पड़ी मिली है। युवती की लाश मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं- कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कोई इसे मर्डर केस बता रहा है। मगर अभी तक युवती की मौत के कारणों का असली खुलासा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्कूल के बहाने लोहड़ी मांगने निकले भाई-बहन, 24 घंटे बाद मिले- रातभर कैफे में छिपे रहे

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस थाना रामपुर को सूचना मिली कि डकोलढ़ स्थित एक रिहायशी मकान के कमरे में एक युवती अचेत अवस्था में पड़ी हुई है।

कमरे में पड़ी मिली लड़की की लाश

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कमरे की जांच करने पर युवती की मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरते हुए प्रारंभिक जांच शुरू की। मृतका की पहचान अंशिका (20) के रूप में हुई- जो कि गांव रंगोरी, रामपुर, जिला शिमला की रहने वाली थी। अंशिका कई दिनों से अपने गांव रंगोरी में ही रह रही थी। अभी कुछ दिन पहले ही वो डकोलड़ आई थी और अब आज कमरे में उसका शव बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में सूखे जैसे हालात : दो दिन बाद से शुरू होगी बारिश-बर्फबारी, 5 जिलों में अलर्ट

क्या हुआ अंशिका के साथ?

युवती किस परिस्थिति में उस कमरे में पहुंची और उसकी मौत किन कारणों से हुई, इसे लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल भेज दिया है- ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवती की मौत प्राकृतिक थी, आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण छिपा हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और युवती के परिजनों, आसपास के लोगों व मकान से जुड़े तथ्यों को खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच में युवती की बाजू पर कुछ निशान पाए गए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम गहन जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में लुढ़की बस, मां ने खुद ढाल बनकर बचाया बच्चा- सीने से नहीं होने दिया अलग

लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद डकोलढ़ और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले से ही संवेदनशील हो चुका है, क्योंकि इससे पहले अगस्त माह में इसी क्षेत्र में एक युवती की उसके पति द्वारा हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ चुका है।

पति ने की पत्नी की हत्या

उस समय अंजलि नाम की युवती किराये के मकान में रहती थी, जिसकी घरेलू विवाद के चलते उसके पति ने हत्या कर दी थी। अब एक बार फिर युवती की संदिग्ध मौत ने स्थानीय लोगों की चिंता को और गहरा कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पूर्व मंत्री राजीव सैजल के पिता का निधन, क्षेत्र में दुख की लहर- दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं का बार-बार सामने आना बेहद चिंताजनक है और पुलिस को मामले की निष्पक्ष व गहन जांच करनी चाहिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि सच्चाई सामने लाने के लिए कोई भी कड़ी छोड़ी नहीं जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख