#रोजगार

October 25, 2025

सुक्खू सरकार स्वास्थ्य विभाग में करने जा रही है बंपर भर्ती, 400 लोगों को मिलेगी नौकरी

एक साल की फील्ड पोस्टिंग पूरी करने वाले डॉक्टरों की अनिवार्यता से छूट दे दी गई है

शेयर करें:

Himachal Health Institutions Recruitments

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सों के 400 नए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

400 नर्सों की भर्तियां

ये भर्तियां नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) और आउटसोर्स आधार पर की जाएंगी, ताकि मेडिकल कॉलेजों और आदर्श अस्पतालों में स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके। ये बेरोजगारों के लिए भी राहत भरी खबर है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10 लाख का सामान देख नहीं डोला ऑटो ड्राइवर का ईमान, पर्यटक को ढूंढकर लौटाया बैग

600 नर्सों की जाए नियुक्ति

सूत्रों के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं, ताकि आने वाले कुछ हफ्तों में चयन और तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जा सके। विभाग ने बताया कि पिछले चार महीनों में करीब 600 नर्सों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश को प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों और 50 आदर्श अस्पतालों में भेजा गया है।

53 डॉक्टरों की नई भर्तियां भी पूरी की

वहीं, हाल ही में सरकार ने 53 डॉक्टरों की नई भर्तियां भी पूरी की हैं। इन डॉक्टरों की तैनाती के आदेश जारी किए जा चुके हैं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को गति मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के हवलदार ने एक साथ पास की चार परीक्षाएं, अब CISF में देंगे सेवाएं

CM ने की बैठक

CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी रिक्त पद जल्द भरे जाएं, ताकि जनता को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।

स्वास्थ्य ढांचे में नई उम्मीदें

प्रदेश में वर्तमान में 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज, एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (चमियाना) और लगभग 50 आदर्श अस्पताल कार्यरत हैं। इन संस्थानों में नर्सिंग स्टाफ की कमी लंबे समय से चुनौती बनी हुई थी। इस निर्णय के बाद स्वास्थ्य ढांचे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: गृह जिला में CM सुक्खू का इमोशनल शो: जनता से जाहिर की नाराजगी, कहा- जब प्रदेश साथ था..

400 पदों को भरने की मंजूरी

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने बताया कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में इन 400 पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने इस दिशा में औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है, और जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा।

चमियाना के डॉक्टरों को राहत

प्रदेश सरकार ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, चमियाना में कार्यरत डॉक्टरों को बड़ी राहत दी है। अब उन्हें एक साल की फील्ड पोस्टिंग पूरी करने की अनिवार्यता से छूट दे दी गई है। मगर, यह छूट केवल चमियाना अस्पताल के डॉक्टरों के लिए ही लागू होगी- अन्य मेडिकल कॉलेजों और जोनल अस्पतालों में पुराना नियम यथावत रहेगा।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 3 भाइयों की करतूत, फिल्मी स्टाइल में 5 किलो सोना चुराकर हुए फरार

 

सरकार ने 10 अक्तूबर को रेजिडेंट डॉक्टरों की नीति में बदलाव किया था, और 15 अक्तूबर को इसमें संशोधन करते हुए यह राहत दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को नई अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया है कि सीनियर रेजिडेंट्स के चयन अब लिखित परीक्षा के माध्यम से होंगे।

नहीं माना जाएगा बॉन्ड का हिस्सा

नई नीति के तहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सीएमओ कार्यालय और स्वास्थ्य निदेशालय में की गई पोस्टिंग को बॉन्ड अवधि के दौरान परिधीय पोस्टिंग माना जाएगा। वहीं, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर (CMO) के तौर पर दी गई सेवाओं को अब बॉन्ड अवधि का हिस्सा नहीं माना जाएगा।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

कई सीनियर डॉक्टर होंगे नियुक्त

सीनियर डॉक्टरों की नियुक्तियां शिमला, नाहन, हमीरपुर, नेरचौक, चंबा मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में की जाएंगी। इस फैसले से डॉक्टरों को कार्य सुविधा में राहत मिलेगी और अस्पतालों में विशेषज्ञ सेवाएं लगातार उपलब्ध रहेंगी। सरकार का यह निर्णय स्वास्थ्य क्षेत्र को व्यवस्थित करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक संतुलित और दूरदर्शी कदम माना जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख