#राजनीति
October 25, 2025
गृह जिला में CM सुक्खू का इमोशनल शो: जनता से जाहिर की नाराजगी, कहा- जब प्रदेश साथ था..
सीएम सुक्खू ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र में नाराजगी जाहिर की
शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर स्थित बड़सर विधानसभा क्षेत्र में CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का दौरा भले ही बार-बार टलता रहा, लेकिन जब वे पहुंचे तो पूरे रंग में पहुंचे। जनता के बीच एक ओर भावनात्मक जुड़ाव दिखा, तो दूसरी ओर नाराजगी की झलक भी साफ दिखाई दी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि जब प्रदेश पर संकट आया, तो देवभूमि के देवी-देवताओं ने और प्रदेश की जनता ने साथ दिया, मगर मेरे अपने बड़सर ने दूरी बना ली। सीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए बड़सर से सहयोगी की कमी की बात कही।
CM ने अपने ही विधानसभा क्षेत्र को उस बेटे की तरह संबोधित किया, जो अपने परिवार के लिए सब कुछ करता है, लेकिन बदले में सहयोग की कमी महसूस करता है। नाराजगी के बावजूद सीएम सुक्खू ने बड़सर को 41.52 करोड़ रुपये की सौगातें दीं। उन्होंने पूर्व विधायक मंजीत सिंह डोगरा और उपचुनाव प्रत्याशी सुभाष ढटवालिया की मांगों को भी गंभीरता से सुना और अधिकतर पर सहमति जताई। वहीं, सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उपचुनाव में जहां प्रदेश ने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया, वहीं अपने ही जिला के बड़सर के लोगों ने शराफत को हराया और बेइमानी जीत गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में 3 भाइयों की करतूत, फिल्मी स्टाइल में 5 किलो सोना चुराकर हुए फरार
मंच पर सीएम सुक्खू का तेवर बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में था । उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सात सांसद और 28 विधायक होने के बावजूद प्रधानमंत्री का 1500 करोड़ का आपदा पैकेज अब तक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आप हमारी मदद कीजिए वो पैकेज दिलवाने में, ताकि प्रदेश का भला हो सके, फिर जैसा आप कहेंगे, वैसा हम करेंगे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड
CM के हर बयान पर तालियों की गड़गड़ाहट होती रही। भीड़ का रुकना और ताली बजाना इस बात का संकेत था कि जनता उनकी बातों से सहमति जता रही है। बड़सर में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़ ने माहौल बदल दिया और संदेश दिया जैसे जनता अपने ही बेटे की नाराजगी दूर करने आई हो। मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस दौरे में न केवल राजनीतिक समीकरण सुधारने की कोशिश की, बल्कि जनता के दिलों में भावनात्मक रिश्ता फिर से जोड़ने का प्रयास भी किया।