#उपलब्धि

October 25, 2025

हिमाचल के हवलदार ने एक साथ पास की चार परीक्षाएं, अब CISF में देंगे सेवाएं

सोशल मीडिया पर समय ना करें बर्बाद- युवाओं को दिया मूल मंत्र

शेयर करें:

VISHAL THAKUR FOUR EXAMS QUALIFIED

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत बहरी के युवा विशाल ठाकुर ने अपनी लगन और मेहनत से यह पंक्तियाँ सच कर दिखाई हैं। उन्होंने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार-चार प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है।

हवालदार ने पास की चार परीक्षाएं

विशाल ठाकुर इस समय केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर उत्पादन एवं सीमा शुल्क विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन उन्होंने यहीं रुकना मंज़ूर नहीं किया। अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखते हुए उन्होंने एक साथ चार प्रतिष्ठित विभागों की परीक्षाओं में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : 10 लाख का सामान देख नहीं डोला ऑटो ड्राइवर का ईमान, पर्यटक को ढूंढकर लौटाया बैग

ये चार परीक्षाएं की पास

  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप निरीक्षक (Sub-Inspector)
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में उप निरीक्षक
  • भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) में रक्षा मंत्रालय के तहत कनिष्ठ सचिवालय सहायक (Junior Secretariat Assistant)
  • और केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग में हवलदार के पद पर चयन।

यह भी पढ़ें: सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज : इन अहम फैसलों पर लगेगी मुहर- जानें एक क्लिक में

CISF में करेंगे ज्वाइन

इन चारों परीक्षाओं में सफलता हासिल कर विशाल ने यह साबित कर दिया है कि यदि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास साथ हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। विशाल ठाकुर का कहना है कि वह अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।

नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई

उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था- नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई का संतुलन बनाए रखना, सीमित संसाधनों में तैयारी करना और हर बार खुद को बेहतर बनाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर दिन को अवसर में बदल दिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : शराब पीकर पढ़ाने आता था टीचर, कई बच्चों ने छोड़ा स्कूल- अब हुआ सस्पेंड

सोशल मीडिया पर समय ना करें बर्बाद

उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गर्व महसूस कर रहा है, बल्कि पूरा मंडी जिला उत्साहित है। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विशाल को “युवा प्रेरणा” बताया है। विशाल ने कहा कि आज युवाओं को अपनी दिशा खुद तय करनी होगी। सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने की बजाय यदि वही समय लक्ष्य साधने में लगाया जाए, तो सफलता निश्चित है।

बेरोजगारों के लिए मिसाल

उनकी इस कामयाबी ने यह संदेश दिया है कि हिमाचल की धरती केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि परिश्रम और प्रतिभा की भूमि भी है। उनकी कहानी आज उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो संघर्ष के बीच उम्मीद तलाश रहे हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख