#उपलब्धि
October 25, 2025
हिमाचल के हवलदार ने एक साथ पास की चार परीक्षाएं, अब CISF में देंगे सेवाएं
सोशल मीडिया पर समय ना करें बर्बाद- युवाओं को दिया मूल मंत्र
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की ग्राम पंचायत बहरी के युवा विशाल ठाकुर ने अपनी लगन और मेहनत से यह पंक्तियाँ सच कर दिखाई हैं। उन्होंने एक नहीं, बल्कि एक साथ चार-चार प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रेरणा की मिसाल पेश की है।
विशाल ठाकुर इस समय केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर उत्पादन एवं सीमा शुल्क विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन उन्होंने यहीं रुकना मंज़ूर नहीं किया। अपने लक्ष्य को और ऊंचा रखते हुए उन्होंने एक साथ चार प्रतिष्ठित विभागों की परीक्षाओं में सफलता हासिल की।
इन चारों परीक्षाओं में सफलता हासिल कर विशाल ने यह साबित कर दिया है कि यदि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास साथ हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं। विशाल ठाकुर का कहना है कि वह अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में उप निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि यह सफर आसान नहीं था- नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई का संतुलन बनाए रखना, सीमित संसाधनों में तैयारी करना और हर बार खुद को बेहतर बनाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और हर दिन को अवसर में बदल दिया।
उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गर्व महसूस कर रहा है, बल्कि पूरा मंडी जिला उत्साहित है। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विशाल को “युवा प्रेरणा” बताया है। विशाल ने कहा कि आज युवाओं को अपनी दिशा खुद तय करनी होगी। सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने की बजाय यदि वही समय लक्ष्य साधने में लगाया जाए, तो सफलता निश्चित है।
उनकी इस कामयाबी ने यह संदेश दिया है कि हिमाचल की धरती केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि परिश्रम और प्रतिभा की भूमि भी है। उनकी कहानी आज उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो संघर्ष के बीच उम्मीद तलाश रहे हैं।