#अपराध
October 25, 2025
हिमाचल में 3 भाइयों की करतूत, फिल्मी स्टाइल में 5 किलो सोना चुराकर हुए फरार
आनी में कारोबारी से हुई बड़ी ठगी
शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक बड़ा सोने की चोरी का मामला सामने आया है। अंबाला के एक कारोबारी के पांच किलोग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार अंबाला निवासी राहुल मित्तल ने शिकायत दी है कि वह पिछले छह वर्षों से हिमाचल प्रदेश में सोने के जेवरों की बिक्री का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को वह अपने सहयोगी संजीव कुमार के साथ कार में पांच किलोग्राम सोने के जेवर लेकर सप्लाई के लिए आनी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : परिजनों ने खोया 19 साल का कमाऊ बेटा, फैक्ट्री में पड़ी मिली देह
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आनी पहुंचने के बाद संजीव कुमार ने अपने भाई हेमंत, सुजल और एक अन्य व्यक्ति संदीप के साथ मिलकर गाड़ी से सोने के जेवर चोरी करवा लिए। घटना के बाद कारोबारी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिज़ाज, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और सभी पहलुओं से केस की जांच की जा रही है।
आनी में हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में दहशत फैल गई है। कारोबारी वर्ग ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।